स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगे की रोशनी में नहाई दिल्ली, देखें खूबसूरत वीडियो - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024
Published : Aug 14, 2024, 10:44 PM IST
नई दिल्ली: 78वें स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में संसद भवन, इंडिया गेट और लाल किला आदि ऐतिहासिक इमारतों को रोशनी से सजाया गया है. रात के अंधेरे में जगमग करते दिल्ली के धरोहर बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को लाल किले पर लगातार 11वीं बार तिरंगा फहराएंगे. पीएम मोदी के साथ लाल किले पर कराब 6000 खास मेहमान मौजूद होंगे. वहीं, इस समारोह के मद्देनजर दिल्ली के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सड़क से लेकर नदी और आसमान तक पुलिस की पेट्रोलिंग हो रही है. लाल किला और पूरी दिल्ली की सुरक्षा में एनएसजी, एसपीजी, पैरामिलिट्री फोर्सेस और दिल्ली पुलिस के तकरीबन 35,000 से ज्यादा जवानों को सुरक्षा की कमान सौंपी गई है.