आर्मी ऑफिसर्स की साइकिल यात्रा पहुंची रायसेन, महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 4 hours ago
रायसेन: महिला सशक्तिकरण और महिलाओं में जन जागरूकता लाने के लिए देश के आर्मी ऑफिसर्स 600 किलोमीटर की साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं. साइकिल यात्रा रायसेन जिले के दीवानगंज से होते हुए बरेली पहुंची. जवानों ने यहां के डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल में छात्राओं से बात की और महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया. यहां से यात्रा पचमढ़ी के लिए रवाना हुई. बता दें कि, 102 रेजिमेंट के 60 वर्ष पूर्ण होने पर यात्रा निकाली जा रही है. जवान स्कूल कॉलेजों में जाकर आर्मी के बारे में बता रहे हैं. आर्मी में लेफ्टिनेंट ऑफिसर अभिजीत श्रीवास्तव के साथ जवानों का जत्था निकला. 600 किलोमीटर की इस यात्रा में मेडिकल कैम्प भी लगाए जाएंगे, जिसमें मुफ्त इलाज किया जाएगा. यात्रा तवा डैम से होते हुए भोपाल पहुंचेगी.