जल महल में चले रंगीन फव्वारे, लोगों में दिखा उत्साह - Colored Fountain - COLORED FOUNTAIN
Published : Sep 2, 2024, 7:48 PM IST
डीग : 10 दिन चलने वाले श्री जवाहर प्रदर्शनी व्रत यात्रा मेले में आज डीग जल महल में शाम 5:30 बजे रंगीन फव्वारों का आयोजन किया गया. रंगीन फव्वारे चलाने के लिए टैंक में 6 लाख गैलन पानी भरा गया, वहीं, फव्वारों को देखने के लिए जल महल में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे. दर्शकों ने जल महल में चलने वाले फव्वारों का लुत्फ उठाया. रंगीन फव्वारों के रंग से इंद्रधनुष की अनोखी छठा देखने को मिली. जल महल में रंगीन फव्वारों का आयोजन श्री जवाहर प्रदर्शनी ब्रज यात्रा मेले में किया जाता है, जिसको देखने के लिए बड़ी तादाद में देसी और विदेशी पर्यटक आते हैं.