2 महीने से कोबरा कर रहा था भगवान के रोज दर्शन, आखिर अब किया गया रेस्क्यू - Cobra In Temple - COBRA IN TEMPLE
Published : Sep 30, 2024, 1:49 PM IST
कोटा. शहर के शिवपुरा इलाके में 250 साल पुराने भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर में बीते दो महीने से एक कोबरा सांप घूम रहा था. यह मंदिर में रोज आता और भगवान के आसपास चक्कर लगाकर वापस फरार हो जाता था. इसके संबंध में पुजारी पंडित पुरुषोत्तम व्यास ने दो बार स्नेक कैचर को सूचना भी दी, लेकिन जब स्नैक कैचर पहुंचता तब तक सांप गायब हो जाता था. मंदिर परिसर में ही पुजारी का परिवार भी रहता है. इसके अलावा कोबरा आसपास के घरों में भी पहुंच रहा था. जहां भी जाता लोग इसे भगा देते थे. आखिर रविवार को यह जैसे ही मंदिर में पहुंचा. पहले तो पुजारी ने पहले इसका वीडियो बनाया है. इसके बाद स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया और कोबरा पर पूरी नजर रखी. गोविंद शर्मा ने तुरंत कोबरा का रेस्क्यू कर जंगल में रिलीज कर दिया.