वाराणसी गढ़वा रोड पर गुजर रही इनोवा पर सब की टिकी निगाहें, सीएम के होने की संभावना
Published : Jan 30, 2024, 1:31 PM IST
पलामूः वाराणसी गढ़वा रोड पर एक सफेद रंग की इनोवा पर सबकी नजर टिकी हुई है. यूपी नंबर के इस इनोवा में पर्दा लगा हुआ है. संभावना है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसी इनोवा से झारखंड के इलाके में दाखिल हो रहे हैं. दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली गए हुए थे, दिल्ली जाने के बाद वो कहां हैं, इसकी जानकारी निकल कर सामने नहीं आ पाई है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सड़क मार्ग से झारखंड के लिए रवाना हुए हैं. झारखंड का गढ़वा सबसे अंतिम जिला है जहां से सीएम के दाखिल होने की संभावना है. हालांकि किसी भी स्तर से सीएम के गढ़वा या पलामू के रास्ते रांची जाने की पुष्टि नहीं हुई है. मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी गढ़वा रोड पर एक पर्दा लगा हुआ इनोवा गुजरा है, इसी इनोवा पर सब की निगाहें टिकी हुई हैं. डालटनगंज गढ़वा रोड पर जगह-जगह मीडिया भी मौजूद है और वाहनों पर नजर रख रही है. दरअसल वारणसी के इलाके से गढ़वा के लिए अलग रास्ता गुजरती है और गढ़वा पलामू होते हुए रांची जाती है. दिल्ली से झारखंड में दाखिल होने के लिए यह सबसे शॉर्टकट और अच्छा रास्ता है.