कलेक्टर ने झाड़ू लगाकर की स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत, आमजन को दिलाई शपथ - PM Modi birthday - PM MODI BIRTHDAY
Published : Sep 17, 2024, 9:55 AM IST
भीलवाड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74 वां जन्म दिवस आज स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम पर मनाया जा रहा है. इसी क्रम में भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता ही सेवा अभियान का आगाज किया. इस दौरान भीलवाड़ा जिले के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्वयं सेवी संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे. अभियान के आगाज के दौरान भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने हर आमजन को स्वच्छता अभियान को लेकर शपथ दिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर हर कार्यकर्ता पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी झाड़ू लगाकर देश भर में स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं.