बजट को लेकर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने दिया बड़ा बयान - UNION BUDGET 2025
Published : Feb 1, 2025, 2:42 PM IST
उदयपुर : केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया, उस पर चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह बजट भारत को और मजबूत बनाने की दिशा में है और यह देश के विकास के लिए अहम कदम है. इस बजट में ग्रामीण विकास, कौशल, चिकित्सा, नई एयरपोर्ट और नई उड़ान योजना जैसी पहल की बात की गई है. आंगनबाड़ी योजना को और बेहतर बनाने, किसानों के लिए केसीसी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने जैसी बातें भी इस बजट में शामिल हैं. इसके साथ ही, सबसे महत्वपूर्ण कदम यह है कि इस बजट में 12 लाख रुपए तक की टैक्स छूट देने का प्रावधान किया गया है, जो देश के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा. यह बजट सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला है और हर क्षेत्र में सुधार लाने की दिशा में है.