ETV Bharat / state

दिल्ली जयपुर हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर की भिडंत के बाद भड़के लोग, आरटीओ इंस्पेक्टर से की मारपीट - ACCIDENT ON DEHLI HIGHWAY

दिल्ली हाईवे पर जयपुर के निकट ट्रक और ट्रेलर की टक्कर के बाद भड़के लोगों ने आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ मारपीट कर दी.

ACCIDENT ON DEHLI HIGHWAY
लोगों के बीच में घिरे आरटीओ इंस्पेक्टर (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2025, 7:54 PM IST

जयपुर: दिल्ली जयपुर हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर की टक्कर के बाद भड़के लोगों ने आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ मारपीट कर दी. परिवहन विभाग का उड़न दस्ता हाईवे पर वाहनों को रोककर चेकिंग कर रहा था. इस दौरान एक ट्रेलर ने पीछे से दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी. इस दौरान चालक और परिचालक केबिन में फंस गए, जिन्हें केबिन तोड़कर बाहर निकाला गया. हादसे से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. गुस्साए लोगों ने आरटीओ इंस्पेक्टर विजेंद्र जांगिड़ के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इधर, इंस्पेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायल चालक और परिचालक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.

विश्वकर्मा थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली हाईवे पर आकेड़ा गांव के पास आरटीओ का उड़नदस्ता वाहनों की चेकिंग कर रहा था. इस दौरान एक ट्रेलर ने ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ट्रेलर ड्राइवर और खलासी केबिन में फंस गए. मौके पर मौजूद आरटीओ इंस्पेक्टर विजेंद्र जांगिड़ ने घायलों की मदद की. केबिन में फंसे चालक और परिचालक को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

आरटीओ इंस्पेक्टर से की मारपीट. (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर हादसा, कार ने बाइक सवार पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर, एक कांस्टेबल की मौत

इंस्पेक्टर के साथ मारपीट: थानाधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया. इस दौरान गुस्साए लोगों ने आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की. लोगों का आरोप था कि उड़नदस्ते की ओर से वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहनों को रोकने से हादसा हुआ है. लोगों का कहना था कि उड़नदस्ते ने अचानक ट्रेलर को हाथ देकर रुकवाया था, जिसकी वजह से हादसा हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही विश्वकर्मा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करने वाले लोग फरार हो गए. पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके यातायात सुचारु करवाया. आरटीओ इंस्पेक्टर की ओर से विश्वकर्मा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

जयपुर: दिल्ली जयपुर हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर की टक्कर के बाद भड़के लोगों ने आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ मारपीट कर दी. परिवहन विभाग का उड़न दस्ता हाईवे पर वाहनों को रोककर चेकिंग कर रहा था. इस दौरान एक ट्रेलर ने पीछे से दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी. इस दौरान चालक और परिचालक केबिन में फंस गए, जिन्हें केबिन तोड़कर बाहर निकाला गया. हादसे से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. गुस्साए लोगों ने आरटीओ इंस्पेक्टर विजेंद्र जांगिड़ के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इधर, इंस्पेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायल चालक और परिचालक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.

विश्वकर्मा थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली हाईवे पर आकेड़ा गांव के पास आरटीओ का उड़नदस्ता वाहनों की चेकिंग कर रहा था. इस दौरान एक ट्रेलर ने ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ट्रेलर ड्राइवर और खलासी केबिन में फंस गए. मौके पर मौजूद आरटीओ इंस्पेक्टर विजेंद्र जांगिड़ ने घायलों की मदद की. केबिन में फंसे चालक और परिचालक को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

आरटीओ इंस्पेक्टर से की मारपीट. (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर हादसा, कार ने बाइक सवार पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर, एक कांस्टेबल की मौत

इंस्पेक्टर के साथ मारपीट: थानाधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया. इस दौरान गुस्साए लोगों ने आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की. लोगों का आरोप था कि उड़नदस्ते की ओर से वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहनों को रोकने से हादसा हुआ है. लोगों का कहना था कि उड़नदस्ते ने अचानक ट्रेलर को हाथ देकर रुकवाया था, जिसकी वजह से हादसा हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही विश्वकर्मा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करने वाले लोग फरार हो गए. पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके यातायात सुचारु करवाया. आरटीओ इंस्पेक्टर की ओर से विश्वकर्मा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.