अजमेरः राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस प्री भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 733 पदों के लिए रविवार को प्रदेश के 41 जिला मुख्यालय पर होगा. इस बार परीक्षा के लिए 6.75 लाख अभ्यार्थी पंजीकृत हैं. प्रदेश में भजन लाल सरकार के कार्यकाल की यह बड़ी परीक्षा है.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि 2 फरवरी को आरएएस प्री परीक्षा 2024 का आयोजन एक ही पारी में 2 हजार 45 परीक्षा केंद्रों पर होगी. परीक्षा दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस बार परीक्षा के लिए करीब 6 लाख 75 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. मेहता ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. वहीं, परीक्षा को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. परीक्षा में नकल की रोकथाम और डमी कैंडीडेट्स पर लगाम लगाने के लिए कई उपाय किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर जांच के लिए कार्मिक और पुलिस कर्मियों की तैनातगी रहेगी, जहां फ्रिस्किंग जांच के बाद ही अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा. मेहता ने बताया कि परीक्षा केंद्र में हर अभ्यर्थी के हस्तलिखित नमूने अंग्रेजी और हिंदी में लिए जाएंगे. वहीं, प्रवेश पत्र पर लगी फोटो का पहचान दस्तावेज के साथ मिलान भी किया जाएगा, इसलिए अभ्यर्थियों को पूर्व में ही दिशा निर्देश दिए गए थे कि मूल पहचान पत्र में लगी फोटो साफ और स्पष्ट होनी चाहिए. फोटो में मिलान नहीं होने पर अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित भी किया जा सकता है. बता दें कि अजमेर में कल 127 परीक्षा केंद्रों पर 43 हजार 77 अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे.
पढ़ेंः आरपीएससी: वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 की मॉडल उत्तर कुंजी जारी
यह लाएं, यह नहीं लाएं: आयोग के सचिव ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में ई एडमिट कार्ड, 3.5 सीएम गुणा 4.5 सीएम साइज का नवीनतम स्पष्ट रंगीन फोटो, नीली स्याही का पारदर्शी बॉल पेन और स्पष्ट फोटो युक्त पहचान पत्र ही लाना होगा. इसके अलावा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, वचन पत्र, श्रुत लेखक की शिक्षण की योग्यता, वचन पत्र ( यदि लागू हो तो ) इस सामग्री के अतिरिक्त अन्य किसी सामग्री को परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने की अनुमति अभ्यर्थियों को नहीं होगी. परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र में करेक्शन पेन, व्हाइटनर ले जाना प्रतिबंधित है एवं ओएमआर उत्तर पत्रक में करेक्शन पेन , व्हाइटनर का उपयोग भी निषेध है.
आयोग में कंट्रोल रूम स्थापितः उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए शुक्रवार से ही आयोग कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए गए हैं. इसी तरह प्रत्येक जिला मुख्यालय पर भी परीक्षा संचालन समिति की ओर से कंट्रोल रूम स्थापित है. नकल की रोकथाम और डमी कैंडीडेट्स पर लगाम लगाने के लिए इस बार आयोग ही नहीं बल्कि खुफिया विभाग भी परीक्षा पर निगरानी रखेगी. परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर के दायरे में साइबर कैफे और ईमित्र कियोस्क बंद रहेंगे. परीक्षा के आयोजन को लेकर आरपीएससी के अफसरों के अलावा प्रदेशभर के जिला कलेक्टरों को भी प्रश्न पत्र संग्रहण और वितरण पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश राज्य सरकार की ओर से दिए गए हैं.
60 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें अभ्यर्थीः आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा 2 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा सेंटरों पर अभ्यर्थी को एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा, यानी सुबह 11 बजे परीक्षा केंद्र बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद आने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को मूल आधार कार्ड लेकर आना होगा. आधार कार्ड पर फोटो पुरानी या अस्पष्ट है तो अन्य मूल्य फोटो पहचान पत्र मसलन पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, जिसमें रंगीन और नवीनतम स्पष्ट फोटो हो परीक्षा केंद्र पर साथ लानी होगी.