मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

छिंदवाड़ा में शराब और पैसे पर बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू सदमे का शिकार, ETV भारत पर बयां किया दर्द - Chhindwara Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 12:46 PM IST

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर हो रहा है. जिसमें छिंदवाड़ा भी शामिल है. इसी बीच भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने ने मतदान किया. मतदान के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए बंटी साहू ने कहा कि ''देखिए सबसे बड़ा मुद्दा छिंदवाड़ा के स्वाभिमान का है, मुद्दा छिंदवाड़ा के विकास का है, सबसे बड़ा मुद्दा आदिवासियों के सम्मान का है. इन्ही बातों को लेकर हम क्षेत्र की जनता के बीच जा रहे हैं छिंदवाड़ा की जनता के मन में, दिल में और दिमाग में मोदी है और जनता पीएम मोदी को वोट दे रही है. कमलनाथ द्वारा लगाए गए आरोपों के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले दिन से इन्होंने मेरे खिलाफ षडयंत्र किया. कैसे कमलनाथ के पीए ने मेरे खिलाफ वीडियो बनवाने की साजिश रची. लेकिन छिंदवाड़ा की जनता सब जानती है. कमलनाथ जी इतने वर्षों से पैसा, शराब और षडयंत्र के कारण टिके हुए हैं लेकिन जनता ने सब आंखों से देखा है उसका जवाब देगी''. आपको बता दें कि बंटी साहू ने कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी पर आपत्तिजनक और फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया था. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details