मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

कलाकार ने 51 किलों फूलों से बनाई भगवान राम की खूबसूरत तस्वीर, वीडियो में देखें 'श्रीराम का अभिनन्दन' - छिंदवाड़ा में अभिनंदन राम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 1:19 PM IST

Updated : Jan 21, 2024, 1:49 PM IST

छिंदवाड़ा। एक तरफ जहां पूरा विश्व राम भक्ति में सराबोर है. वहीं, छिंदवाड़ा से रंगोली कलाकार की ख्याति से पूरे देश में मशहूर हो चुके रजत गढ़ेवाल ने फूलों से भगवान श्रीराम के मुखारविंद की झलक प्रस्तुत की है. पुराना छापाखाना के साईनाथ मंडल से जुड़े कलाकार ने अनोखे तरीके से भगवान राम का अभिनंदन किया है. बता दें कि रंगोली बनाने में सात रंगों में तीन प्रकार के फूलों से करीब 51 किलो फूलों का उपयोग करके 11 फीट चौड़े और 11 फीट लंबे चबूतरे में श्रीराम के मुखारविंद की सुंदर रंगोली का निर्माण किया गया है. जिसकी छविं देखते ही बनती है. फूलों की रंगोली के विषय में रजत गढ़ेवाल ने बताया कि ''करीब 500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में हो रहे इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यह सतरंगी पुष्पों की प्रस्तुति, समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है और श्री राम का फूलों से अभिनंदन करती है. इन फूलों की महक पूरे विश्व में व्याप्त हो और सभी को श्री राम का आशीष मिले, यही "अभिनंदन राम" का उद्देश्य है.'' Abhinandan Ram in Chhindwara

Last Updated : Jan 21, 2024, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details