रतलाम: रतलाम में भी बड़ी संख्या में स्पा व मसाज सेंटर चल रहे हैं. इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. कई बार पुलिस को इन सेंटर पर अवैघ गतिविधियां चलने की शिकायत मिल चुकी है. इसी को देखते हुए रतलाम पुलिस ने महिला पुलिस अधिकारियों के साथ स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में गुरुवार रात दबिश दी. पुलिस ने इन सेंटर के लाइसेंस एवं दस्तावेज चेक किए. पुलिस ने न्यू रोड पर संचालित औरा थाई व मंत्रा थाई एवं गीता मंदिर रोड पर द यूनीक स्पा सेंटर की तलाशी ली.
एसपी के निर्देश पर महिला पुलिस की टीमें गठित
इस दौरान महिला अधिकारियों ने रजिस्टर व अन्य दस्तावेज चेक किए. द यूनिक स्पा सेंटर का मैनेजर मौके पर मिला. वहीं, मंत्रा व औरा थाई स्पा सेंटर पर 3 महिलाएं मिली, जो वहां की कर्मचारी हैं. तीनों महिला कर्मी रतलाम की नहीं हैं. पुलिस ने मैनेजर से पूछताछ की और कर्मचारियों का रिकार्ड तलब किया. दरअसल, स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में चल रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए रतलाम पुलिस अधीक्षक ने चेकिंग एवं निरीक्षण के लिए महिला अधिकारियों की टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेजों की चेकिंग
अजाक थाना प्रभारी लीलियन मालवीय के नेतृत्व में इंस्पेक्टर नीलम चौंगड़, प्रिती कटारे, सूबेदार मोनिका चौहान के साथ अन्य महिला पुलिस कर्मियों ने अलग-अलग सेंटर पर पहुंच कर दबिश दी. हालांकि पुलिस को मौके पर कोई ग्राहक या आपत्तिजनक गतिविधि नहीं मिली. पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारियों के वेरिफिकेशन, स्पा सेंटर के लाइसेंस समेत अन्य दस्तावेज जांचे हैं. महिला पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र के बीट प्रभारियों को भी मौके पर बुलाकर निर्देश दिए कि समय-समय पर चेकिंग करते रहे.
- ग्वालियर के स्पा सेंटर में जमकर हुआ हंगामा, मामला खुला तो अधिकारी भी रह गए दंग
- जबलपुर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, छापे में मिलीं 4 लड़कियों और 5 लड़के
एसपी के निर्देश पर जारी रहेगी चेकिंग
अजाक थाना प्रभारी लिलियन मालवीय ने बताया "यह रूटीन चेकिंग है. जिसमें यहां काम करने वाले कर्मचारियों के वेरिफिकेशन, लाइसेंस और यहां संचालित हो रही गतविधियों की जांच शामिल है." पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया "समय-समय पर ऐसी चेकिंग लगातार की जाएगी." गौरतलब है कि शहर में एक दर्जन से ज्यादा स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं. जहां अनैतिक गतिविधि होने की शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थीं.