छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2024, सदन में महादेव सट्टा मामले में सत्ता पक्ष ने की जांच की मांग - छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 8, 2024, 11:02 AM IST

Updated : Feb 8, 2024, 12:05 PM IST

रायपुर:  छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रश्नकाल चल रहा है. पहला सवाल विधानसभा सदस्य राजेश मूणत ने पूछा है. राजेश मूणत ने डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा से महादेव सट्टा ऐप के बारे में कब कब और किसके द्वारा शिकायत की गई है. ये पूछा गया है. प्रश्नकाल में ही पूर्व मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ जिले में प्रधानमंत्री आवास के बारे में गृह मंत्री से सवाल करेंगे. प्रश्नकाल के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी प्रदेश का साल 2023-24 का आर्थिक सर्वेक्षण पटल पर रखेंगे. उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय और नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय का साल 2022-23 का वार्षिक प्रतिवेदन लाएंगे. 

सदन में आज दो ध्यानाकर्षण लगाए गए हैं. स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल भवनों के पुनर्निर्माण के नाम पर अनियमितता  पर विधानसभा सदस्य अजय चंद्राकर, अनुज शर्मा, भावना बोहरा स्कूल शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. द्वाराकाधीश यादव सुकमा के टेकलगुड़ेम में नक्सली मुठभेड़ में तीन जवान शहीद होने की ओर उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा का ध्यान आकर्षित करेंगे.

Last Updated : Feb 8, 2024, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details