शुरू हुई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू जोड़ो यात्रा, भगवा ध्वज से पट गया बागेश्वर धाम
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 21, 2024, 4:32 PM IST
छतरपुर: देश के जाने-माने कथा वाचक व बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं को एक करने के लिए एक बड़ा बीड़ा उठाया है. बाबा बागेश्वर ने जातपात, ऊंच-नीच को खत्म के लिए 160 किलोमीटर की पैदल यात्रा की शुरुआत कर दी है. गुरुवार को धीरेंद्र शास्त्री ने पूजा-अर्चना के बाद 10 दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत की है. इस दौरान गोपाल मणि महाराज, संजीव कृष्ण शास्त्री, सुतीक्ष्ण देवाचार्य महाराज, दीपक गोसांई सहित देश भर की जानी मानी हस्तियां पहुंचीं. बागेश्वर धाम पर भक्तों का जमावड़ा देखने को मिला है. हजारों की संख्या में भक्त वहां पहुंचे हुए हैं. ढोल नगाड़ों की धुन पर भक्त और साधु-संत डांस करते हुए दिखाई दिए. 21 नवंबर से बागेश्वर बालाजी धाम से शुरू हुई धीरेंद्र शास्त्री की यह यात्रा छतरपुर, नौगांव, निवाड़ी, मऊरानीपुर होते हुए 29 नवंबर को ओरछा के रामराजा मंदिर पहुंचेगी. इस यात्रा को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं.