बागेश्वर बाबा ने कन्याओं के पखारे पैर, चुनरी ओढ़ाई फिर किया कन्या पूजन - DHIRENDRA SHASTRI KANYA BHOJ
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 11, 2024, 9:07 PM IST
छतरपुर: हिन्दू राष्ट्र की बात करने वाले मशहूर कथा वाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने शारदीय नवरात्रि की अष्टमी की पूजा की. इसके बाद कन्या पूजन कर कन्याओं को अपने हाथों से भोजन परोसकर खिलाया. पहले उन्होंने कन्याओं के पैर धोए, उनको तिलक लगाया, चुनरी उढ़ाई और देवी रूपी कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. फिर कन्याओं को दक्षिणा दी. बीते दिन बागेश्वर सरकार ने केन नदी के तट पर पहुंचकर स्नान कर साधना, हवन भी किया था. बागेश्वर धाम के सेवक ऋषि शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया बागेश्वर बाबा शारदीय नवरात्रि के अवसर पर देश की खुशहाली और हिन्दुराष्ट्र की कामना को लेकर मौन व्रत उपवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने नवरात्रि अष्टमी के दिन छोटी-छोटी कन्याओं को बुलाकर उनके पैर पखार कर भोजन कराया.'