राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

खतरे के निशान को पार किया चंबल का जल स्तर, पार्वती बांध के सभी गेट बंद - Chambal Crossed The Danger Mark - CHAMBAL CROSSED THE DANGER MARK

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2024, 2:06 PM IST

धौलपुर. जिले में गुरुवार शाम को बारिश थमने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. बारिश थमने की वजह से पार्वती बांध के सभी गेट बंद कर दिए हैं. इससे पार्वती नदी का जल स्तर उतरने लगा है, लेकिन हाडोती क्षेत्र में हुई बारिश से चंबल नदी का जल स्तर बढ़ रहा है. चंबली खतरे के निशान से 3 मीटर अधिक बह रही है. चंबल नदी में पानी की आवक होने की वजह से धौलपुर, बाड़ी,सरमथुरा और राजाखेड़ा उपखंड के करीब 60 गांव बाढ़ आपदा में आ सकते हैं. जिसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि हाडोती क्षेत्र में हुई बारिश से चंबल नदी में एकदम पानी की आवक हुई है. चंबल नदी के आसपास बसे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की हिदायत दी है. सभी उपखंड के एसडीएम, तहसीलदार एवं हल्का पटवारी को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details