झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: भारत सरकार ने झारखंड में शहरी महिलाओं की आजीविका पर चल रहे कार्यों की सराहना की

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2024, 9:12 AM IST

रांची: झारखंड में शहरी क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं की आजीविका पर किये जा रहे कार्यों की सराहना भारत सरकार के आवास एवं शहरी मंत्रालय ने की है. यूएनडीपी के सहयोग से रांची में महिला आजीविका पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग ले रही भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की निदेशक शालिनी पांडे ने कहा कि यहां की महिलाओं में जुझारूपन और सीखने की चाहत है जो उन्हें सफल बनाती है. झारखंड में चल रहा काम देश के लिए रोल मॉडल हो सकता है. उन्होंने शहरी विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार, भारत सरकार और यूएनडीपी के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए राज्य में चल रहे दीनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन घटक के योगदान की सराहना की और आने वाले समय में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से चर्चा की. रांची में चल रहे दो दिवसीय कॉफ्रेंस के पहले दिन  जहां भारत सरकार के शहरी मंत्रालय से आए अधिकारियों ने अपने विचार रखे वहीं विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारियों ने अपना अनुभव साझा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details