विधायक की दबंगई : पहले BSF जवान से फिर पीठासीन अधिकारी से बदतमीजी करता दिखा राजस्थान का ये विधायक, देखें VIDEO - Bullying of MLA - BULLYING OF MLA
Published : Apr 27, 2024, 12:22 PM IST
जोधपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को हुए जोधपुर संसदीय क्षेत्र में मतदान के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह अपने गांव नाथडाऊ के एक मतदान केंद्र पर काफी गुस्से में कर्मचारियों से उलझते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर विधायक ने कहा कि बीएसएफ वाले पहचान पत्र को लेकर मतदाताओं को रोक रहे थे, जबकि यह काम मतदान कर्मियों का है. इसको लेकर उन्होंने आपत्ति जताई थी. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में विधायक बाबू सिंह पहले मतदान केंद्र पर तैनात बीएसएफ के जवान को तेज आवाज में डांटते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो जवान को यह कहते भी नजर आ रहे हैं कि तुम कौन होते हो आईडी कार्ड देखने वाले. पुलिस वाले भी बीएसएफ जवान का साथ देने के बजाय विधायक के सुर में सुर मिला रहे हैं. इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बाबू सिंह मतदान केंद्र के अंदर जाते हैं, वहां तेज आवाज में मतदान दल के कार्मिकों से बात करते नजर आए. मतदान केंद्र में वो पीठासीन अधिकारी से भी उलझते दिख रहे हैं.