WATCH: बूढ़ी दिवाली के जश्न में डूबा जौनसार बावर, गुलजार हुये पंचायती चौक - OLD DIWALI IN JAUNSAR BAWAR
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 2, 2024, 8:40 PM IST
जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र इन दिनों बूढ़ी दीपावली के जश्न में डूबा हुआ है. दो सौ से अधिक गांवों के पंचायती आंगन इन दिनों पारम्परिक गीतों के स्वर लहरियों से गुलजार हैं.सोमवार को बूढ़ी दीवाली पर बिरूड़ी पर्व मनाया गया है. इस दिन गांव के बाजगी सबसे पहले ईष्ट देवता को हरियाडी (गेहूं जौ से उगाई गई ) हरियाली भेंट स्वरूप चढ़ाते हैं. उसके बाद सभी ग्रामीणों को हरियाड़ी दी जाती है. इसे लोग बहुत ही पवित्र और उत्साह, उमंग का प्रतीक मानते हैं. सभी ग्रामीण पंचायती आंगन मे एकत्रित होकर बिरूड़ी फेंकने का इंतज़ार करते हैं. इसमें गांव के मुखिया सहित कुछ लोग अखरोट की बिरूडी फेंकते हैं. जिसे आगंन में सभी बड़े -छोटे और महिलाएं अखरोट को उठाते हैं. जिसे सभी लोग प्रसाद के रूप मे ग्रहण करते हैं. उसके बाद सभी महिलाएं एवं पुरूष हारूल नृत्य , तांदी झैंता रासों सहित पारम्परिक गीत गाते हैं.