मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

बैतूल में तेज रफ्तार कार ढाबे में घुसी, एक्सीडेंट का वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने - betul road accident - BETUL ROAD ACCIDENT

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 2:02 PM IST

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के हिवरखेड़ी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार एक ढाबे में घुस गई. कार इतनी रफ्तार में थी कि ढाबे में घुसने के बाद 4 बार पलटी इसके बाद रुकी. इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए. जबकि कार में 4 लोग सवार थे. वहीं ढाबा संचालक पति-पत्नी बाल-बाल बचे. ढाबा मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया और घायलों की पहचान नागपुर निवासी पवन यादव व मोना के रूप में हुई है. वहीं ढाबा संचालक रामशंकर ने हादसे की शिकायत पुलिस में नहीं दर्ज कराई है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो देख लोग दंग रह गए. वहीं घटना शनिवार की बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details