छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

बस्तर लोकसभा चुनाव, दिव्यांगों और बुजुर्गों में वोटिंग को लेकर दिखा उत्साह - Lok Sabha election 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 19, 2024, 5:24 PM IST

बस्तर: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न हो गया. बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सभी जिलों में आज सुबह वोटिंग शुरु होने के घंटे भर पहले से ही लोग पोलिंग बूथ पहुंच गए. इस दौरान कई पोलिंग बूथ में मतदाताओं में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. 

सुबह से पोलिंग बूथ पर दिखी वोटर्स की लाइन:  सुबह 7 बजे से बस्तर सीट के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरु हुआ. जिसके बाद पोलिंग बूथ में मतदाताओं की भीड़ जमा हो गई. लोग कतार लगाकर वोट डालने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे. कई मतदाताओं ने तो सुबह 6 बजे से ही मतदान केंद्र पहुंचकर लाइन लगा लिया, जो वोटिंग शुरु होने और अपनी बारी आने का इंतजार करते देखे गए.  

दिव्यांग और बुजुर्गों में वोटिंग के लिए उत्साह: बस्तर लोकसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बना. युवाओं और महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. दिव्यांग और बुजुर्ग जन भी किसी से पीछे नहीं दिखे. चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता पोलिंग बूथ पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.  

बुजुर्गों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाएं: जिला प्रशासन द्वारा सभी पोलिंग बूथ में दिव्यांग जनों और बुजुर्गों के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई है. ताकि वह मतदान केंद्र तक आसानी से पहुंच सके और अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. मतदान केद्रों में प्रशासन ने शीतल पेय जल, दिव्यांगों के लिए बैठने की व्यवस्था, मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गई है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details