चौथी बार जहरीला बेबी कोबरा पहुंचा जज के घर, देखें कैसे किया रेस्क्यू
Published : Oct 13, 2024, 12:05 PM IST
कोटा. सिविल लाइंस स्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निवास पर सांपों का आतंक इस कदर है कि मिनी कोबरा का चौथी बार यहां पर रेस्क्यू किया गया है. बीते 1 महीने में यहां पर लगातार सांप आते रहे हैं. शनिवार रात को भी मिनी कोबरा जज निवास में नजर आया. इसके संबंध में सहायक नाजिर ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को सूचना दी. इसके बाद गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और 2.5 फीट लंबे इस बेबी कोबरा को पकड़ लाडपुरा रेंज के जंगल में रिलीज किया. गोविंद शर्मा का कहना है कि कोबरा ने जज निवास के आसपास ही कहीं पर अंडे दिए होंगे. इसके बाद इनमें से कोबरा बाहर निकल चुके हैं और अब यह कोबरा अपना स्थाई निवास या बिल ढूंढ रहे हैं. इसके चलते ही यह लगातार जज निवास के आसपास पहुंच रहे हैं. यह बेबी कोबरा भी काफी जहरीले हैं. इसके अलावा बड़गांव और जाखमुंड से भी दो कोबरा रेस्क्यू किए हैं.