Watch : भीषण गर्मी में देश की रक्षा के लिए सरहद पर डटे जवान - BSF jawan patrolling - BSF JAWAN PATROLLING
Published : May 31, 2024, 5:05 PM IST
देशभर में तापमान आसमान छू रहा है. भीषण गर्मी में जहां लोग एसी और कूलर का सहारा ले रहे हैं, वहीं सरहद पर हमारे महिला और पुरुष जवान देश की सुरक्षा में डटे हैं. भले ही सूरज की गर्मी असहनीय हो जाती है, सीमा सुरक्षा बल के जवान अत्यधिक गर्मी को अपने कर्तव्य निभाने और देश की सीमाओं की रक्षा करने में बाधा नहीं बनने देते हैं. जम्मू में भीषण गर्मी के बीच बीएसएफ के जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त कर रहे हैं. बीते दिनों जम्मू शहर का तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 26 मई 1984 को शहर का उच्चतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.