मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

भोपाल से जीते आलोक शर्मा, बोले-जनता की मांग पर बदला जाएगा नाम, करेंगे भोजपाल - Alok Sharma Won From Bhopal - ALOK SHARMA WON FROM BHOPAL

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 6:09 PM IST

भोपाल। बीजेपी का अभेद किला कहे जाने वाले भोपाल लोकसभा सीट को कांग्रेस भेद नहीं पाई है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा ने 5 लाख 1499 वोटों से जीत हासिल की है. भोपाल लोकसभा सीट पर 21 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा को 981109 वोट मिले. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार आलोक श्रीवास्तव को 4 लाख 79610 मत मिले. वहीं जीत के बाद आलोक शर्मा से ईटीवी भारत ने बात की. जहां उन्होंने जीत का श्रेय राजधानी भोपाल की जनता को दिया. इस दौरान उन्होंने विकास के  कार्य कराने की बात कही. सबसे महत्वपूर्ण आलोक शर्मा ने भोपाल का नाम बदलने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह भोपाल नवाब और बेगमों को भोपाल नहीं है, बल्कि इसका 1 हजार साल पुराना गौरवशाली इतिहास रहा है. सम्राट अशोक, चंद्रगुप्त, राज भोज परमार वंश और रानी दुर्गावती का भोपाल है. आलोक शर्मा ने कहा कि अगर जनता की तरफ से मांग आती है, तो इस पर जरूर विचार किया जाएगा और भोपाल का नाम भोजपाल किया जाएगा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details