पीछे शव यात्रा, आगे ढ़ोल नगाड़ों के बीच अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन कर रहे पहलवान
Published : Dec 1, 2024, 7:13 AM IST
उदयपुर : शनिवार को एक शव यात्रा में अखाड़ा प्रदर्शन किया गया. आगे-आगे पहलवानों की टीमें ढ़ोल नगाड़ों के बीच अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन कर रही थी. वहीं, पीछे-पीछे चार कंधों पर एक शव यात्रा चल रही थी. इन दृश्यों को देखकर शहरवासी भी चौंक गए. जानकारी के अनुसार शहर के जाने-माने पहलवान ओम प्रकाश सेन के निधन के बाद परम्परा निभाते हुए उनकी शव यात्रा में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों ने अखाड़ा प्रदर्शन किया. ओम प्रकाश सेन ने उदयपुर में चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला की स्थापना की थी. दिवंगत ओम प्रकाश सेन ने पहली बार भारत केसरी कुश्ती और दूसरी बार महिला भारत केसरी कुश्ती का आयोजन किया था.