अचानक काशी पहुंचे एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 8, 2024, 10:25 PM IST
वाराणसी: फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर, शेरशाह, योद्धा, एक था विलन और कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा शिवरात्रि के मौके पर अचानक वाराणसी पहुंचे. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाने वाले सिद्धार्थ वाराणसी में बड़े ही गुपचुप तरीके से काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में पूजन किया. सिद्धार्थ मल्होत्रा के काशी आने की किसी को कोई भी जानकारी नहीं थी. यहां तक स्थानीय प्रशासन भी को नहीं पता था. ईटीवी भारत को सिद्धार्थ मल्होत्रा के पूजन पाठ और दर्शन का वीडियो भी मिला है. आप भी देखिए सिद्धार्थ मल्होत्रा काशी में किस तरह से भक्ति में पूरी तरह से रंगे नजर आए.