वाराणसी: IIT BHU ने प्लेसमेंट में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. यह रिकॉर्ड है 2.20 करोड़ के पैकेज का है. 31 जनवरी तक संस्थान ने 1,128 प्लेसमेंट ऑफर और 424 इंटर्नशिप ऑफर प्राप्त किए हैं.
बता दें, कि आईआईटी बीएचयू में लगातार छात्रों के प्लेसमेंट पर काम किया जा रहा है. इस प्लेसमेंट सीजन में सबसे अधिक कॉस्ट टू कंपनी (CTC) पैकेज INR 2.2 करोड़ प्रति वर्ष का रहा है. इससे छात्रों में नया उत्साह है.
छात्र को मिला 2.20 करोड़ का पैकेज: आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने कहा कि ये पैकेज ग्लोबल और डोमेस्टिक कंपनियों के बीच आईआईटी बीएचयू के स्नातकों की डिमांड को दर्शाने वाला है. संस्थान की इस उपलब्धि पर पात्रा ने कहा कि इस वर्ष के प्लेसमेंट परिणाम आईआईटी बीएचयू की प्रतिष्ठा को प्रमुख संस्थान के रूप में मजबूत करते हैं, जो उद्योग के लिए बेहतर प्रोफेशनल्स तैयार करता है. हमारे छात्रों की प्रतिभा और संस्थान की रिसर्च क्वालिटी टॉप कंपनियों को आकर्षित कर रहा है.
ये कंपनियां कर रही है प्लेसमेंट: बताते चलें कि,संस्थान के प्लेसमेंट अभियान में विभिन्न उद्योगों, जैसे प्रौद्योगिकी, कंसल्टिंग, वित्त और कोर इंजीनियरिंग क्षेत्रों की भागीदारी रही. प्रमुख कंपनियों में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सैक्स, टाटा स्टील और क्वालकॉम आदि शामिल हैं.
निदेशक प्रो पात्रा ने कहा कि आईआईटी बीएचयू प्लेसमेंट सीजन अभी जारी है. संस्थान आने वाले महीनों में और भी बड़े मील के पत्थर हासिल करने की उम्मीद करता है.