उदयपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया चेटीचंड, देखिए वीडियो - Chetichand festival - CHETICHAND FESTIVAL
Published : Apr 10, 2024, 8:44 PM IST
उदयपुर. झीलों की नगरी में सिंधी समाज की ओर से चेटीचंड पर्व बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शहर के शक्ति नगर स्थित झूलेलाल मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई सूरजपोल सिंधी धर्मशाला पर संम्पन हुई. शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां शामिल थी. भगवान झूलेलाल की प्रतिमा भी झांकी में शामिल रही. शोभायात्रा में 100 फीट का तिरंगा भी आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं, इस मौके पर वाराणसी से भगवान श्री राम की प्रतिमा भी मंगवाई गई, जो झांकी में शामिल की गई. झांकी में पंजाब से आए युवाओं ने अखाड़ा प्रदर्शन भी किया. मंदिर में भगवान झूलेलाल का विशेष श्रंगार किया गया.