झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

साहिबगंज में निकाली गई 54 फीट लंबी कांवड़ यात्रा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ - Kanwar Yatra - KANWAR YATRA

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 5, 2024, 12:31 PM IST

साहिबगंज: शहर के शकुंतला सहाय घाट से 54 फीट लंबी कांवड़ यात्रा निकाली गई. इस कांवड़ को उठाने में सैकड़ों श्रद्धालु लगे हुए हैं. तीन दिवसीय यह कांवड़ यात्रा 60 किलोमीटर लंबी होगी. तीसरे दिन बरहेट के शिवगादी धाम स्थित शिवलिंग पर जल चढ़ाकर यह यात्रा संपन्न होगी. पहले दिन कांवड़ यात्रा बोरियो प्रखंड में रुकेगी. दूसरे दिन यात्रा बरहेट के रक्सी पहुंचेगी. वहीं तीसरे दिन शिवगादी धाम पहुंचकर यात्रा का समापन होगा. इस कांवड़ यात्रा में बच्चे, बूढ़े व महिलाएं समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. भीड़ इतनी अधिक है कि वाहनों के रूट बदले जा रहे हैं. इस कांवड़ यात्रा में झांकियां भी निकाली गई हैं. भक्त डीजे की धुन पर नाचते-गाते कांवड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं. 54 फीट लंबे कांवड़ को कंधे पर ले जाने के लिए जगह-जगह गद्दे की व्यवस्था की गई है. धर्म जागरण जत्था समिति के सदस्य शिवशंकर निराला ने बताया कि धार्मिक श्रद्धा के साथ कांवड़ लेकर शिवगादी पहुंचने वाले शिवभक्तों का विशेष ख्याल रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details