ETV Bharat / state

सुशासन दिवस में शामिल हुए सांसद ढुल्लू महतो, कहा - चुनाव में झूठा वादा करती है झामुमो - MP DHULLU MAHATO

सांसद ढुल्लू महतो ने रघुवर दास को सर्वमान्य नेता बताते हुए कहा कि संगठन ने सोच समझ कर कुछ निर्णय लिया होगा.

MP Dhullu Mahato said that Raghuvar Das is universally accepted leader In Giridih
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते सांसद ढुल्लू महतो (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 12 hours ago

Updated : 12 hours ago

गिरिडीहः पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती को भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो पहुंचे.

कार्यक्रम के उपरांत ढुल्लू महतो ने पत्रकारों से बात की. कहा कि जब भी चुनाव आता है तो झारखंड मुक्ति मोर्चा - कांग्रेस झूठा वादा करती है. 2019 के चुनाव में भी कई वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया गया. 2024 के चुनाव में भी वादा किया था कि मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 - 2500 रुपया दिया जाएगा, लेकिन अभी तक इस वादा को पूरा नहीं किया गया. कहा कि जेएमएम सिर्फ जनता को बरगलाने का काम करती है.

मीडिया से बात करते सांसद ढुल्लू महतो (ईटीवी भारत)

बकाया मामले में झूठ बोल रही है हेमंत सरकार

सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि केंद्र के पास बकाया को लेकर भी हेमंत सोरेन की सरकार झूठ बोल रही है. किसी प्रकार का बकाया नहीं है. सिर्फ झूठ बोलकर भ्रम फैलाने में इंडिया गठबंधन के लोग जुटे हैं. कहा कि बकाया है तो प्रमाण देना चाहिए. कहा कि हेमंत सोरेन काम कर नहीं पा रहे हैं तो झूठा आरोप लगा रहे है.

रघुवर सर्वमान्य नेता
रघुवर दास के सक्रिय राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि यह पार्टी का निर्णय है. पार्टी उन्हें कौन सी जवाबदेही देगी यह तो संगठन ही समझ सकता है. वैसे रघुवर दास सर्वमान्य नेता हैं.

ये थे मौजूद
इससे पहले स्वर्गीय वाजपेयी जी की जयंती मनाई गई. यहां मौजूद नेता व कार्यकर्त्ता ने अटल बिहारी वाजपेयी के पदचिन्ह पर चलने का संकल्प लिया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, जमुआ विधायक मंजू कुमारी, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, दिनेश यादव, नुनुलाल मरांडी, सुरेश साव, विनय सिंह, प्रकाश सेठ, प्रदीप साहू, छोटेलाल यादव, सुनील पासवान, संदीप डंगाईच, श्याम प्रसाद, विनय शर्मा, मुकेश जालान, अनूप सिन्हा, कामेश्वर पासवान, शालिनी वैशाखियार, संजीत सिंह, प्रो विनिता, उषा कुमारी, भागीरथ मंडल, प्रकाश समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

बोकारो में भी भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया. इस मौके पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम सांसद कार्यालय, सेक्टर-1 में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने की, तथा संचालन जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा शामिल हुए.

कार्यक्रम का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेयी जी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इस मौके पर गणेश मिश्रा ने कहा कि अटल जी के विचारों और देश के प्रति उनके समर्पण से सभी कार्यकर्ताओं को सीखने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि सशक्त विपक्ष में होने के बावजूद अटल जी का राष्ट्रवाद का भाव उन्हें विरोधियों के बीच भी लोकप्रिय बनाता था.

ये भी पढ़ेंः

अटल जयंती पर रांची में भाजपा की ओर से कई कार्यक्रम किए गए आयोजित, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को किया गया याद

पार्टी का झंडा फेंकने पर भाजपा नेताओं में आक्रोश, पूर्व सांसद ने कहा- कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा

गिरिडीहः पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती को भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो पहुंचे.

कार्यक्रम के उपरांत ढुल्लू महतो ने पत्रकारों से बात की. कहा कि जब भी चुनाव आता है तो झारखंड मुक्ति मोर्चा - कांग्रेस झूठा वादा करती है. 2019 के चुनाव में भी कई वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया गया. 2024 के चुनाव में भी वादा किया था कि मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 - 2500 रुपया दिया जाएगा, लेकिन अभी तक इस वादा को पूरा नहीं किया गया. कहा कि जेएमएम सिर्फ जनता को बरगलाने का काम करती है.

मीडिया से बात करते सांसद ढुल्लू महतो (ईटीवी भारत)

बकाया मामले में झूठ बोल रही है हेमंत सरकार

सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि केंद्र के पास बकाया को लेकर भी हेमंत सोरेन की सरकार झूठ बोल रही है. किसी प्रकार का बकाया नहीं है. सिर्फ झूठ बोलकर भ्रम फैलाने में इंडिया गठबंधन के लोग जुटे हैं. कहा कि बकाया है तो प्रमाण देना चाहिए. कहा कि हेमंत सोरेन काम कर नहीं पा रहे हैं तो झूठा आरोप लगा रहे है.

रघुवर सर्वमान्य नेता
रघुवर दास के सक्रिय राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि यह पार्टी का निर्णय है. पार्टी उन्हें कौन सी जवाबदेही देगी यह तो संगठन ही समझ सकता है. वैसे रघुवर दास सर्वमान्य नेता हैं.

ये थे मौजूद
इससे पहले स्वर्गीय वाजपेयी जी की जयंती मनाई गई. यहां मौजूद नेता व कार्यकर्त्ता ने अटल बिहारी वाजपेयी के पदचिन्ह पर चलने का संकल्प लिया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, जमुआ विधायक मंजू कुमारी, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, दिनेश यादव, नुनुलाल मरांडी, सुरेश साव, विनय सिंह, प्रकाश सेठ, प्रदीप साहू, छोटेलाल यादव, सुनील पासवान, संदीप डंगाईच, श्याम प्रसाद, विनय शर्मा, मुकेश जालान, अनूप सिन्हा, कामेश्वर पासवान, शालिनी वैशाखियार, संजीत सिंह, प्रो विनिता, उषा कुमारी, भागीरथ मंडल, प्रकाश समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

बोकारो में भी भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया. इस मौके पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम सांसद कार्यालय, सेक्टर-1 में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने की, तथा संचालन जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा शामिल हुए.

कार्यक्रम का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेयी जी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इस मौके पर गणेश मिश्रा ने कहा कि अटल जी के विचारों और देश के प्रति उनके समर्पण से सभी कार्यकर्ताओं को सीखने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि सशक्त विपक्ष में होने के बावजूद अटल जी का राष्ट्रवाद का भाव उन्हें विरोधियों के बीच भी लोकप्रिय बनाता था.

ये भी पढ़ेंः

अटल जयंती पर रांची में भाजपा की ओर से कई कार्यक्रम किए गए आयोजित, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को किया गया याद

पार्टी का झंडा फेंकने पर भाजपा नेताओं में आक्रोश, पूर्व सांसद ने कहा- कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा

Last Updated : 12 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.