ETV Bharat / state

40 माह से ईपीएफ का पैसा नहीं हुआ खाते में जमा, तो मजदूरों ने निर्मल महतो पार्क में जड़ दिया ताला - EPF MONEY

हजारीबाग के निजी संस्था में काम करने वाले कर्मियों के खाते में ईपीएफ की राशि जमा नहीं हो रही है. इसे लेकर प्रदर्शन किया गया.

Workers Locked Park In Hazaribag
हजारीबाग के निर्मल महतो पार्क के गेट के समक्ष प्रदर्शन करते मजदूर. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 25, 2024, 6:22 PM IST

हजारीबागः राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर के निर्मल महतो पार्क में बुधवार को ताला जड़ दिया. 25 दिसंबर को निर्मल महतो की जयंती है. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए इसी दिन को चुना. संघ का कहना है कि निर्मल महतो पार्क में काम करने वाले कर्मियों का 40 माह से ईपीएफ तो काटा जाता है, लेकिन उनके खाते में राशि जमा नहीं हो रही है. इस कारण यह कदम उठाया गया है.

मजदूरों की ईपीएफ राशि नहीं हो रही खाते में जमा

राज्य के सबसे बड़े निर्मल महतो पार्क में काम करने वाले 26 मजदूरों का 40 माह से ईपीएफ जमा नहीं हो रहा है. जबकि उनके वेतन से ईपीएफ मद की राशि काटी जा रही है. लेकिन उनके खाते में रकम जमा नहीं हो रही है. इसे देखते हुए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी कर दी.इस दौरान लगभग 4 घंटे तक किसी भी पर्यटक को पार्क के अंदर जाने नहीं दिया गया. इस दौरान टिकट काउंटर बंद रखा गया. नगर निगम और पार्क संचालक मनोज सिन्हा के हस्तक्षेप के बाद पार्क के गेट का ताला खोला गया.

हजारीबाग के निर्मल महतो पार्क के गेट के समक्ष प्रदर्शन कर रहे मजदूर बयान देते. (वीडियो-ईटीवी भारत)

संघ का कहना है कि इस बाबत जिले की कई वरीय पदाधिकारी से मजदूरों के हक के लिए कदम उठाने की मांग की गई थी. लेकिन प्रशासन की ओर से सकारात्मक पहल नहीं की गई. साथ ही नगर निगम के पदाधिकारी ने भी मामले में संज्ञान नहीं लिया. इसे देखते हुए पार्क में तालाबंदी की गई है .

आश्वासन मिलने के बाद खोला पार्क का ताला

इस संबंध में मजदूर नेता सुजीत नागवाला ने कहा कि नगर निगम और पार्क के संचालक मनोज सिन्हा ने आश्वासन दिया है कि 31 जनवरी तक सभी कर्मियों के अकाउंट में ईपीएफ का पैसा पहुंच जाएगा. आश्वासन मिलने के बाद पार्क का ताला खोला गया है. संघ की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यदि मांगें पूरी नहीं होगी तो सभी मजदूरों को मुख्यमंत्री कार्यालय ले जाया जाएगा और गुहार लगाई जाएगी. बता दें कि 26 मजदूरों का ईपीएफ का पैसा अधर में लटका है. मजदूरों ने स्पष्ट किया है कि इस बार पैसा नहीं मिला तो इसका खामियाजा नगर निगम प्रबंधन को भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग में रोजगार मेले का आयोजन, सफल अभ्यर्थियों ने कहा थैंक यू प्रधानमंत्री - VIRTUAL APPOINTMENT LETTERS

यहां की बेटियां रखती हैं बाघ का कलेजा, करेंगी देश की सरहदों की रखवाली, कहा- अब बनी अपनी पहचान - THREE SISTERS GOT JOB IN ARMY

हजारीबाग के छात्र का नेशनल शूटिंग ट्रायल के लिए चयन, ओलंपिक में निशानेबाजी करना है लक्ष्य - NATIONAL SHOOTING TRIALS

हजारीबागः राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर के निर्मल महतो पार्क में बुधवार को ताला जड़ दिया. 25 दिसंबर को निर्मल महतो की जयंती है. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए इसी दिन को चुना. संघ का कहना है कि निर्मल महतो पार्क में काम करने वाले कर्मियों का 40 माह से ईपीएफ तो काटा जाता है, लेकिन उनके खाते में राशि जमा नहीं हो रही है. इस कारण यह कदम उठाया गया है.

मजदूरों की ईपीएफ राशि नहीं हो रही खाते में जमा

राज्य के सबसे बड़े निर्मल महतो पार्क में काम करने वाले 26 मजदूरों का 40 माह से ईपीएफ जमा नहीं हो रहा है. जबकि उनके वेतन से ईपीएफ मद की राशि काटी जा रही है. लेकिन उनके खाते में रकम जमा नहीं हो रही है. इसे देखते हुए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी कर दी.इस दौरान लगभग 4 घंटे तक किसी भी पर्यटक को पार्क के अंदर जाने नहीं दिया गया. इस दौरान टिकट काउंटर बंद रखा गया. नगर निगम और पार्क संचालक मनोज सिन्हा के हस्तक्षेप के बाद पार्क के गेट का ताला खोला गया.

हजारीबाग के निर्मल महतो पार्क के गेट के समक्ष प्रदर्शन कर रहे मजदूर बयान देते. (वीडियो-ईटीवी भारत)

संघ का कहना है कि इस बाबत जिले की कई वरीय पदाधिकारी से मजदूरों के हक के लिए कदम उठाने की मांग की गई थी. लेकिन प्रशासन की ओर से सकारात्मक पहल नहीं की गई. साथ ही नगर निगम के पदाधिकारी ने भी मामले में संज्ञान नहीं लिया. इसे देखते हुए पार्क में तालाबंदी की गई है .

आश्वासन मिलने के बाद खोला पार्क का ताला

इस संबंध में मजदूर नेता सुजीत नागवाला ने कहा कि नगर निगम और पार्क के संचालक मनोज सिन्हा ने आश्वासन दिया है कि 31 जनवरी तक सभी कर्मियों के अकाउंट में ईपीएफ का पैसा पहुंच जाएगा. आश्वासन मिलने के बाद पार्क का ताला खोला गया है. संघ की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यदि मांगें पूरी नहीं होगी तो सभी मजदूरों को मुख्यमंत्री कार्यालय ले जाया जाएगा और गुहार लगाई जाएगी. बता दें कि 26 मजदूरों का ईपीएफ का पैसा अधर में लटका है. मजदूरों ने स्पष्ट किया है कि इस बार पैसा नहीं मिला तो इसका खामियाजा नगर निगम प्रबंधन को भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग में रोजगार मेले का आयोजन, सफल अभ्यर्थियों ने कहा थैंक यू प्रधानमंत्री - VIRTUAL APPOINTMENT LETTERS

यहां की बेटियां रखती हैं बाघ का कलेजा, करेंगी देश की सरहदों की रखवाली, कहा- अब बनी अपनी पहचान - THREE SISTERS GOT JOB IN ARMY

हजारीबाग के छात्र का नेशनल शूटिंग ट्रायल के लिए चयन, ओलंपिक में निशानेबाजी करना है लक्ष्य - NATIONAL SHOOTING TRIALS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.