हैदराबाद: एक्स (पुराना नाम ट्विटर) के मालिक एलन मस्क की एआई कंपनी xAI आखिरकार नेक्स्ट जनरेशन का एआई चैटबॉट लॉन्च किया है, जिसमें पहले से बेहतर क्षमताएं होंगी. एलन मस्क ने अपने इस एआई चैटबॉट के लिए दावा किया है कि, यह दुनिया का सबसे स्मार्ट एआई है, जिसे Grok 2 की तुलना में दस गुना अधिक कंप्यूटिंग पावर के साथ डेवलप किया गया है. इस चैटबॉट के लिए दावा किया जा रहा है कि यह काफी मुश्किल लॉजिक, रीज़निंग, डीप रिसर्च और क्रिएटिव वर्क कर सकता है.
ग्रोक एक फाउंडेशनल एआई मॉडल है, जिसे अन्य एआई चैटबॉट्स जैसे ChatGPT, Copilot, और Gemini को कड़ी टक्कर दे सकता है. अब तक ग्रोक इमेज का विश्लेषण करने, यूज़र्स के रिक्वेस्ट का जवाब देना और कई जनरेटिव एआई फीचर्स मुहैया करता है. इस चैटबॉट की खास बात है कि यह राजनीतिक समेत अन्य संवेदनशील टॉपिक्स पर भी बिना फिल्टर के मजेदार अंदाज में उत्तर देता है, जो कि अन्य चैटबॉट्स सिक्योरिटी रीज़न की वजह से नहीं करते.
Grok 3 की खास बातें
xAI के मुताबिक, कोलोसस नाम का एक सुपरकंप्यूटर की मदद से करीब 6 से 8 महीने तक Grok 3 को ट्रेनिंग दी गई थी. इस एआई चैटबॉट के बारे में जानकारी दी गई है कि इसे मेम्फिस, टेनेसी, यूएस में एक डेटा सेंटर में रखे गए 2,00,000 GPU (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) के क्लस्टर का यूज़ करके ट्रेनिंग दी गई है. बता दें कि पहले इस चैटबॉट को 2024 में रिलीज़ किया जाना था.
Grok 3 के लाइव लॉन्च के दौरान एलन मस्क ने बताया कि यह Grok 2 की तुलना में कहीं अधिक सक्षम है. उन्होंने इसे ज्यादातर सही जवाब देने वाला एआई बताया. इस नए चैटबॉट का एक छोटा वर्ज़न भी रिलीज़ किया गया है, जिसे Grok 3-mini कहा जाता है, जो ज्यादा जल्दी जवाब देने में सक्षम है.