दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

क्या अब व्हाट्सएप से ही कर पाएंगे हरेक बिल पेमेंट? जानें कब आएगा नया फीचर - WHATSAPP BILL PAYMENT SERVICE

व्हाट्सएप एक ऐसी सर्विस पर काम कर रहा है, जिसके जरिए यूज़र्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट से किसी भी चीज का बिल पेमेंट कर पाएंगे.

WhatsApp Pay
व्हाट्सएप पे सर्विस की इमेज (फोटो - WhatsApp)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 7, 2025, 4:34 PM IST

हैदराबाद: WhatsApp कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूज़र्स को मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म से ही बिल पेमेंट करने की सुविधा देगा. हालांकि, अभी तक इस फीचर के बारे में कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है. व्हाट्सएप ने 2020 में अपने प्लेटफॉर्म पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई सर्विस की शुरुआत थी. हालांकि, उस वक्त यह एक सीमित सर्विस थी, लेकिन हाल ही में नेशनल पेमेंट्स कॉरपेरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने व्हाट्सएप से यूपीआई ऑनबोर्डिंग लीमिट हटा दी थी.

व्हाट्सएप में आ रहा बिल पेमेंट फीचर

एंड्रॉयड ऑथोरिटी की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके जरिए यूज़र्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट से ही बिल की पेमेंट्स भी कर पाएंगे. इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्ज़न 2.25.3.15 पर स्पॉट किया गया था. इससे पता चला था कि मेटा की यह मैसेजिंग कंपनी अपनी फाइनेंशियल सर्विस को बढ़ाना चाह रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप में इस नए फीचर के आने के बाद यूज़र्स कई तरह के बिल की पेमेंट कर पाएंगे, जिनमें बिजली बिल, मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज, मोबाइल पोस्टपेड बिल, पानी बिल, रेंट, क्रेडिट कार्ड बिल, गैस बिल समेत कई अन्य तरह के बिल शामिल हो सकते हैं. यूज़र्स को इनमें से किसी भी तरह के बिल की पेमेंट करने के लिए किसी भी अन्य ऐप पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे में यूज़र्स के लिए व्हाट्सएप के जरिए बिल पेमेंट करना काफी आसान हो जाएगा. इसके अलावा व्हाट्सएप हरेक बिल के लिए यूज़र्स को नोटिफिकेशन के जरिए रिमाइंडर्स भी भेज सकता है.

बाकी पेमेंट ऐप्स को मिलेगी कड़ी टक्कर

फिलहाल, कंपनी ने इस नए फीचर का बीटा वर्ज़न रिलीज़ किया है, लेकिन अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी इस नए फीचर का स्टेबल अपडेट कब तक रिलीज़ करेगी. हालांकि, भारत में इस अपडेट को रिलीज़ करने से पहले कंपनी इसका बीटा वर्ज़न रिलीज़ कर सकती है. इस वक्त भारत में बिल पेमेंट्स करने के लिए Paytm, PhonePe, Amazon Pay, Google Pay और Cred जैसे कई ऐप्स के विकल्प मौजूद हैं, लेकिन WhatsApp में बिल पेमेंट करने वाला फीचर रोलआउट होने के बाद इन ऐप्स को कड़ी टक्कर मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details