हैदराबाद: आज के समय में इंसान की जिंदगी में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी एंटर करती जा रही है वैसे-वैसे साइबर सिक्योरिटी जैसी चीजों को लेकर यूजर्स और भी अलर्ट होते जा रहे हैं. दुनिया भर में कई लोग ट्रू कॉलर एप को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर चलाते हैं. इस बीच ट्रू कॉलर आईडी एप्लिकेशन ट्रूकॉलर ने दुनिया भर में लाखों यूजर्स के साथ एक नया वेब क्लाइंट लॉन्च किया है. भारत में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध इस एप के नए फीचर से यूजर्स को कई फायदे मिलेंगे. इसके बाद अब आप अबWindowsऔर Mac पर भी ट्रू कॉलर का इस्तेमाल कर सकेंगे.
मैक और पीसी दोनों से एक्सेस हो सकेगा ट्रूकॉलर वेब
बता दें कि ट्रू कॉलर का वेब वर्जन कई नई सुविधाओं को लेकर आया है. साथ ही कंपनी का कहना है कि वेब क्लाइंट सभी मॉडर्न ब्राउजर्स के साथ पेयर हो सकता है और इसे मैक और पीसी दोनों से एक्सेस किया जा सकता है. यह इन सिस्टम्स पर भी अज्ञात नंबरों को देखने और ट्रूकॉलर चैट और एसएमएस को मिरर करने की क्षमता रख सकेगा.