दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

अपडेटेड Triumph Trident 660 को मिले नए फीचर्स, जानें भारत में कब होगी लॉन्च - TRIUMPH TRIDENT 660 UNVEILED

बाइक निर्माता कंपनी Triumph Motorcycle ने अपनी अपडेटेड Trident 660 को पेश कर दिया है, जिसे अगले साल भारत में लॉन्च किया सकता है.

2025 Triumph Trident 660
2025 Triumph Trident 660 (फोटो - Triumph India)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Oct 9, 2024, 1:22 PM IST

हैदराबाद: ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Triumph ने अपनी 2025 Triumph Trident 660 को और अधिक फीचर्स और नए कलर ऑप्शन्स के साथ पेश कर दिया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने मोटरसाइकिल में कई बदलाव करने के बाद भी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.

2025 Triumph Trident 660 में क्या हुए बदलाव
मोटरसाइकिल में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाला बदलाव इलेक्ट्रॉनिक्स फीचर्स में क्रूज़ कंट्रोल को शामिल करना है. वैसे तो ट्राइडेंट 660 किसी भी तरह से क्रूजर बाइक नहीं है, लेकिन फिर भी यह फीचर काफी अच्छा है और यह अब भारत में यह फीचर देने वाली सबसे किफ़ायती मल्टी-सिलेंडर बाइक है.

2025 Triumph Trident 660 (फोटो - Triumph India)

संभावना जताई जा रही है कि ट्रायम्फ इस फीचर को Tiger Sport 660 में भी दे सकता है, जो एक ऐसी बाइक है, जो लंबी दूरी तय करने के लिए आदर्श है. इसके अलावा, अन्य बदलावों में एक ज़्यादा जोशपूर्ण 'स्पोर्ट' राइडिंग मोड को शामिल किया गया है, जो मौजूदा रोड और रेन मोड को पूरक बनाता है. ट्राइडेंट अपनी पावर को जिस तरह से प्रदान करता है, उसके लिए थोड़ा और जोश होना सही है.

इनके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो मोटरसाइकिल में बाइडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर अब स्टैंडर्ड तौर पर दिया जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक एड्स में अंतिम बदलाव यह है कि अब वे सभी एक IMU द्वारा पूरक हैं, जिसका अर्थ है कि ट्राइडेंट को अब कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल भी मिलता है.

2025 Triumph Trident 660 (फोटो - Triumph India)

बाइक की चेसिस में भी हुआ बदलाव
इन सभी इलेक्ट्रॉनिक बदलावों के अलावा, चेसिस में एक मूलभूत बदलाव भी किया गया है. Trident 660 का फ्रंट फोर्क शोवा बिग पिस्टन प्रकार का हो गया है, जो सैद्धांतिक रूप से राइडर को अधिक फीडबैक और नियंत्रण प्रदान करेगा. यह अभी भी एक नॉन-एडजस्टेबल युनिट है और सस्पेंशन एडजस्टमेंट का एकमात्र प्रकार पीछे की ओर प्रीलोड के रूप में है.

मिले नए वाइब्रेंट कलर ऑप्शन
अपडेटेड Triumph Trident 660 को इसके पुराने मॉडल से अलग करने के लिए कंपनी ने इसे तीन नए वाइब्रेंट कलर प्रदान किए हैं, जिनमें येलो, ब्लू और रेड शामिल हैं. ज़्यादातर बॉडीवर्क काले रंग का है और टैंक का सिर्फ़ एक हिस्सा ही चटकीले रंगों में फ़िनिश किया गया है.

2025 Triumph Trident 660 (फोटो - Triumph India)

इंजन में कोई बदलाव नहीं
मोटरसाइकिल का बाकी हिस्सा पहले जैसा ही है. इंजन की बात करें तो इसमें बाइक का मौजूदा 660cc, 3-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 80 bhp की पावर और 64Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. मोटरसाइकिल में 14 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है और इसका वजन 190 किलोग्राम है. सीट की ऊंचाई 805 मिमी है और ग्रिपी मिशेलिन रोड 5 टायर भी उसी आकार के हैं.

2025 Triumph Trident 660 (फोटो - Triumph India)

भारत में क्या है कीमत
अपडेटेड ट्राइडेंट 660 को दिसंबर 2024 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध कराया जाएगा, ऐसे में इसको साल 2025 की शुरूआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. ट्राइडेंट भारत में ट्रायम्फ द्वारा बेची जाने वाली सबसे सस्ती बड़ी बाइक है और यह एक लोकप्रिय विकल्प भी है. इसके मौजूदा मॉडल को 8.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है. हालांकि नए मॉडल की कीमत देखना दिलचस्प होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details