हैदराबाद: टेक वर्ल्ड से आज कई बड़ी ख़बरें सामने आई हैं. फरवरी में लॉन्च होने वाले कई फोन की लॉन्च डेट सामने आई है तो यूरोपियन यूनियन में एप्पल के आईफोन में पहली बार एडल्ट कंटेंट वाला ऐप देखने को मिला है. आइए हम आपको आज की कुछ बड़ी टेक न्यूज़ के बारे में बताते हैं.
Realme P3 5G की इंडिया लॉन्च कंफर्म
रियलमी भारत में अपनी एक नई फोन सीरीज को लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Realme P3 Series होगा. इस सीरीज में कंपनी Realme P3, Realme P3 Pro, Realme P3 Ultra को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने अपनी इस सीरीज के फोन के लिए फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट भी रिलीज़ कर दिया है, जिससे इस फोन की इंडिया लॉन्च के साथ फ्लिपकार्ट पर इसकी बिक्री होनी भी तय हो गई है. बहरहाल, फिलहाल एक टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने Realme P3 Pro की इमेज शेयर की है, जिसमें फोन एक प्रोटेक्टिव केस के साथ दिखाई दे रहा है. फोन के पिछले हिस्से पर एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहा है. इस फोन को BIS सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है.
iPhone 15 बना 2024 का बेस्ट सेलिंग फोन
मार्केट एनालिस फर्म Canalys और Counterpoint रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाला यायनी बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन एप्पल का iPhone 15 रहा है. इन दोनों मार्केट फर्म की रिपोर्ट में बताया गया है कि एप्पल के इस फोन ने 2024 में सभी फोन को पीछे छोड़ दिया है. इस फोन के बारे में डिटेल जानने के लिए आप इस लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
एप्पल और यूरोपियन यूनियन का विवाद
एप्पल और यूरोपियन यूनियन एक बार फिर एक नए विवाद में फंस गए हैं. दरअसल, यूरोपियन यूनियन के डिजिटल मार्केट एक्ट 2022 के नियमों के कारण एप्पल के आईफोन में AltStore ऐप स्टोर के जरिए पहली बार एक पोर्न ऐप डाउनलोड किया जा रहा है. एप्पल ने इसकी निंदा करते हुए कहा है कि, यह गलत है और इससे उनके कंज्यूमर का उनके इकोसिस्टम से भरोसा कम हो सकता है. इस ख़बर के बारे में विस्तृत जानकारी जानने के लिए आप इस लिंक को क्लिक कर सकते हैं.