हैदराबाद:बढ़ते तापमान ने हालत खराब कर रखा है. गर्मी, उमस और उफनती गर्मी ने मानो कूलर और ऐसी जैसे ठंडे गैजेट्स को धमका दिया हो. एयर कूलर गर्मी से बचने का एक सस्ता और सुविधाजनक रास्ता है. ऐसे में यदि इस भीषण गर्मी में आपके कूलर की स्पीड इतनी कम हो गई है कि वह कछुए की चाल से चल रहा है तो फिर यहां कमाल के समर टिप्स आपके लिए हैं. इन टिप्स को अपने कूलर पर अप्लाई कर आप उनकी स्पीड को बढ़ा सकते हैं और निश्चित तौर पर आपका कूलर, एसी जैसी ठंडक देने लगेगा.
कछुए की चाल चल रहा है Cooler तो देखें ये कमाल के Tips, मिलेगी AC जैसी ठंडक - TIPS for INCREASE COOLER EFFICIENCY - TIPS FOR INCREASE COOLER EFFICIENCY
How Increase Air Cooler : गर्मी को मात देने के लिए कूलर चला रहे हैं और ये ठीक से काम नहीं कर रहा है. ओह! तो फिर यहां दिए गए कुछ सिंपल टिप्स को अप्लाई कर डालिए, इन टिप्स को फॉलो कर आपका कूलर एसी जैसी ठंडक देगा. फटाफट देखिए यहां.
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty image)
Published : May 11, 2024, 3:42 PM IST
इन बातों का रखें ध्यान-
1. कूलर को खिड़की के पास रखें.
2. कमरे में बनाए रखें वेंटिलेशन.
3. बर्फ कक्ष सुविधा का उपयोग करें.
4. साफ करें कूलिंग पैड.
5. घर के बाहर रखे कूलर पर डालें ठंडे कपड़े.