दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

कछुए की चाल चल रहा है Cooler तो देखें ये कमाल के Tips, मिलेगी AC जैसी ठंडक - TIPS for INCREASE COOLER EFFICIENCY - TIPS FOR INCREASE COOLER EFFICIENCY

How Increase Air Cooler : गर्मी को मात देने के लिए कूलर चला रहे हैं और ये ठीक से काम नहीं कर रहा है. ओह! तो फिर यहां दिए गए कुछ सिंपल टिप्स को अप्लाई कर डालिए, इन टिप्स को फॉलो कर आपका कूलर एसी जैसी ठंडक देगा. फटाफट देखिए यहां.

How Increase Air Cooler
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 11, 2024, 3:42 PM IST

हैदराबाद:बढ़ते तापमान ने हालत खराब कर रखा है. गर्मी, उमस और उफनती गर्मी ने मानो कूलर और ऐसी जैसे ठंडे गैजेट्स को धमका दिया हो. एयर कूलर गर्मी से बचने का एक सस्ता और सुविधाजनक रास्ता है. ऐसे में यदि इस भीषण गर्मी में आपके कूलर की स्पीड इतनी कम हो गई है कि वह कछुए की चाल से चल रहा है तो फिर यहां कमाल के समर टिप्स आपके लिए हैं. इन टिप्स को अपने कूलर पर अप्लाई कर आप उनकी स्पीड को बढ़ा सकते हैं और निश्चित तौर पर आपका कूलर, एसी जैसी ठंडक देने लगेगा.

How Increase Air Cooler (How Increase Air Cooler)

इन बातों का रखें ध्यान-

1. कूलर को खिड़की के पास रखें.
2. कमरे में बनाए रखें वेंटिलेशन.
3. बर्फ कक्ष सुविधा का उपयोग करें.
4. साफ करें कूलिंग पैड.
5. घर के बाहर रखे कूलर पर डालें ठंडे कपड़े.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty image)
1. कूलर को खिड़की के पास रखेंकूलर के लिए सबसे पहले ध्यान देने लायक बातें होती हैं कि आप उसे कहां पर रख रहे हैं. तो ऐसे में बता दें कि कूलर को खिड़की के पास रखना चाहिए. इससे उचित तरह से हवाएं आती और जाती रहती हैं. इससे कमरे में ठंडक होने के अलावा उसकी एज भी बढ़ती है. इसके साथ ही यह भी ध्यान रखने वाली बातें हैं कि जब कूलर ऑन हो तो अन्य टूल्स या लाइट्स को ऑफ रखें.
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty image)
2. कमरे में बनाए रखें वेंटिलेशन कूलर ऑन हो तो अधिकतम ठंडक के लिए कमरे में उचित वेंटिलेशन सुनिश्चित करें. ऐसे में कमरे के सभी खिड़कियों और दरवाजों को बंद करने की जरुरत नहीं है.
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty image)
3. आइस चैंबर सुविधा करें यूजएयर कूलर में बर्फ डालने से इसकी कार्यक्षमता बढ़ जाती है और वह भीषण गर्मी के प्रभाव को भी चुटकी में कम कर राहत देता है. ऐसे में कुछ एयर कूलर में आइस चैबर आता है. यदि आपके कूलर में आइस चैंबर नहीं है तो आप पानी में भी बर्फ डाल सकते हैं. इससे कूलनेस बढ़ जाती है.4. साफ करें कूलिंग पैड एयर कूलर के लिए सबसे ज्यादा ध्यान देने लायक बात यह है कि उसके तेज फुर्रर हवा के लिए आप एयर कूलर को नियमित साफ करें. ऐसे में कूलिंग पैड को समय-समय पर बदलते रहें या ब्रश के साथ साफ करते रहें.5. घर के बाहर रखे कूलर पर डालें ठंडे कपड़ेयदि आप कूलर को घर के बाहर रखे हुए हैं तो फिर उस पर डायरेक्ट धूप पड़ती होगी. ऐसे में मोटे कपड़े को पानी में भिगोकर आप कूलर पर डाल देते हैं तो उससे भी राहत मिलती है और गर्म हवाएं ठंडक में बदल जाएंगी.
यह भी पढ़ें:कहां है पृथ्वी की सबसे सुनसान जगह? यहां से दिखाई पड़ता है अंतरिक्ष, जानें रहस्यमयी बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details