दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Stellantis India की इन दो ब्रांड्स की कारों की बढ़ेगी कीमत, 4,000 से 17,000 रुपये तक होगी मंहगी - Car Price Hike - CAR PRICE HIKE

Car Price Hike, Stellantis India ने भारतीय बाजार में मौजूद अपने दो ब्रांड की कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है. बता दें कि कंपनी भारत में Citroen और Jeep ब्रांड की कारें बेच रही है. कंपनी का कहना है कि बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन के बढ़ते खर्च चलते कंपनी ने यह फैसला लिया है.

Stellantis India
Stellantis India

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 23, 2024, 5:33 PM IST

हैदराबाद: अमेरिकी ऑटोमोटिव जाइंट FCA और फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल ग्रुप PSA की साझेदारी से निकला Stellantis Group भारत में अपने दो ब्रांड Citroen और Jeep की कारें बेच रहा है. अब Stellantis India ने मंगलवार को जानकारी दी है कि वह भारत में बिक रहे अपने उत्पादों की कीमत में बढ़ोतरी करने वाली है. कंपनी ने बढ़ोतरी का कारण बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन के बढ़ते खर्च को बताया है.

Jeep India

कंपनी ने कहा कि वह आगामी 30 अप्रैल, 2024 से Citroen ब्रांड के सभी मॉडलों और Jeep ब्रांड के तहत Jeep Compass और Meridian मॉडल की कीमतों में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस मूल्य वृद्धि से सभी मॉडलों में 4,000 रुपये से लेकर 17,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी.

Citroen India

कंपनी ने आगे कहा कि 'कीमतें बढ़ाने का निर्णय बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन खर्चों के चलते लिया गया है. मामूली मूल्य समायोजन वर्तमान आर्थिक वास्तविकताओं को दर्शाता है और कंपनी को अपने मूल्यवान ग्राहकों को नवीन वाहन प्रदान करना जारी रखने में सक्षम बनाता है.'

Jeep India

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, Citroen ब्रांड के तहत, कंपनी कई प्रकार के वाहन बेचती है, जिसमें कॉम्पैक्ट हैचबैक C3, SUV C3 Aircross और C5 Aircross और इलेक्ट्रिक कार eC3 शामिल हैं, जिनकी कीमत 6.16 लाख रुपये से 37.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Jeep India

वहीं दूसरी ओर Jeep ब्रांड की Jeep Compass की कीमत 20.69 लाख रुपये से 26.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जबकि Jeep Meridian की कीमत 33.6 लाख रुपये से 36.97 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details