हैदराबाद:धांसू फीचर्स से लैस सस्ते स्मार्टफोन हाथ में हो तो फिर बस जिंदगी मक्खन बन जाती है और स्मार्टफोन बजट में हो तो फिर क्या ही बात है. ऐसे में आप 10 हजार रुपये के अंदर एंड्रॉइड फोनकी तलाश कर रहे हैं तो फिर इस लिस्ट को आपको जरूर देखना चाहिए. भारत में ये 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं. यहां देखिए शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ लंबी बैटरी लाइफ, बेहतरीन फीचर्स से लैस ये स्मार्टफोन्स-
Poco M6 5G
Poco M6 5Gमोबाइल पिछले साल 22 दिसंबर को लॉन्च हुआ था. 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 6.74-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले (एचडी+) के साथ 260 पिक्सल प्रति इंच पीपीआई के साथ यह 4GB, 6GB, 8GB रैम के साथ आता है. Poco M6 5G Android 13 पर बेस्ड है और इसमें 5000mAh बैटरी है. Poco M6 5G फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. Poco M6 5G में रियर पर 50 MP और सेल्फी के लिए इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें 5 MP का सेंसर है. Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर चलता है और इसमें 128GB, 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है और इसे गैलेक्टिक ब्लैक और ओरियन ब्लू रंग में लॉन्च किया गया था. भारत में Poco M6 5G की कीमत 9,249 रुपये है.
Vivo Y18-Vivo Y18e
Vivo Y18 और Vivo Y18e में 6.56-इंच HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 269 ppi पिक्सल डेंसिटी है. दोनों हैंडसेट 12nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक G85 SoC चिपसेट से चलते हैं. हैंडसेट में 4GB LPDDR4X RAM और 128GB तक eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज है. एंड्रॉइड 14-बेस्ड फनटच OS 14 के साथ शिप करते हैं और 50-MP का रियर सेंसर है. फ्रंट में 8 MP का सेंसर है. वहीं, Vivo Y18e में 13 MP का प्राइमरी रियर सेंसर 0.08 MP के सेकेंडरी यूनिट के साथ सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा है. Vivo 18 और Vivo Y18e में 5000mAh की बैटरी है, जो 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. भारत में इसकी कीमत 9,999 रुपये है.