नई दिल्ली:भारत ने नए सेमीकंडक्टर प्लांट को एप्रूव करने और कंस्ट्रक्शन शुरू करने में विश्व के लिए नया बेंचमार्क सेट किया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत विजन को दिखाता है. यह जानकारी केंद्रीय रेलवे, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को दी. ग्रेटर नोएडा में हुए 'सेमीकॉन इंडिया 2024' इवेंट में इंडस्ट्री के बड़े पक्षकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दो सेमीकंडक्टर यूनिट्स (माइक्रोन द्वारा गुजरात और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा असम) का निर्माण शुरू हो चुका है. तीन अन्य यूनिट्स का निर्माण जल्द शुरू होने की उम्मीद है.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि यह व्यापार में आसानी का एक अच्छा उदाहरण है. क्योंकि इन चिप यूनिट्स को रिकॉर्ड समय में सभी अनुमति दी गई हैं और यह दुनिया के लिए बेंचमार्क है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह काफी उत्साह पैदा करने वाला है कि सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को विकसित करने के लिए जरूरी सभी वर्टिकल के सीईओ यहां आए हुए हैं.