हैदराबाद: Samsung Galaxy S25 सीरीज को सैमसंग ने कुछ हफ्ते पहले ही, अमेरिका में आयोजित अपने वार्षिक सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2025 में लॉन्च किया था. लॉन्च के बाद से लेकर अभी तक इस फोन सीरीज के सभी फोन को भारत में सिर्फ प्री-ऑर्डर किया जा सकता था, लेकिन आज पहली बार इन फोन्स की बिक्री शुरू हुई है.
Samsung Galaxy S25 सीरीज की आज भारत में फर्स्ट सेल है. इस सेल में यूज़र्स सैमसंग एस सीरीज के तीनों नए फोन्स - Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra को भी खरीद सकते हैं. इस फोन सीरीज की प्री-रिज़र्वेशन्स लॉन्च के अगले दिन से ही शुरू हो गई थी, और प्री-ऑर्डर डिलीवरीज़ भी इस हफ्ते की शुरुआत से शुरू हुई है. अब कंपनी ने इन फोन्स को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है.
Galaxy S25 Series की कीमत
Samsung Galaxy S25 का पहला वेरिएंट 12GB+256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 80,999 रुपये है.
इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB+512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 92,999 रुपये है.
Samsung Galaxy S25 Plus का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 99,999 रुपये का है
इसका 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,11,999 रुपये का है.
इस सीरीज के इन दोनों फोन्स को यूज़र्स Icyblue, Silver Shadow, Navy, और Mint कलर के ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं. हालांकि, सैमसंग की वेबसाइट से खरीदने पर इस फोन को Blue Black, Coral Red, और Pink Gold कलर्स में खरीदा जा सकता है.