हैदराबाद: चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय Redmi Note सीरीज की अगली जनरेशन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने जानकारी दी है कि नई Redmi Note 14 5G सीरीज को दिसंबर माह में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. बता दें कि नई Note 14 सीरीज को जनवरी में लॉन्च की गई Note 13 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जाएगा.
फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इस सीरीज में कितने मॉडल शामिल हो सकते हैं, लेकिन माना जा रहा है कि नई Note 14 सीरीज में एक बेस, एक Pro और एक Pro+ वेरिएंट शामिल हो सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Redmi ने सितंबर में चीन में अपनी लेटेस्ट Note 14 सीरीज़ लॉन्च की थी और अब भारत सहित फोन के वैश्विक लॉन्च की उम्मीद है.
Redmi Note 14 5G सीरीज की लॉन्च डेट
Xiaomi India ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि भारत में Redmi Note 14 5G सीरीज़ को अगले माह की 9 तारीख को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि आगामी स्मार्टफोन के कोई स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं, लेकिन Xiaomi India ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और कैमरा-केंद्रित फीचर्स शामिल होने का संकेत दिया.