दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

दिसंबर में इस तारीख को भारत में लॉन्च होगी Redmi Note 14 5G सीरीज, कंपनी ने की पुष्टि - REDMI NOTE 14 5G SERIES LAUNCH DATE

Xiaomi India अगले माह अपनी Redmi Note सीरीज के अगली-जनरेशन के स्मार्टफोन Redmi Note 14 5G सीरीज करने वाली है.

Redmi Note 14 5G
Redmi Note 14 5G सीरीज का टीजर (फोटो - Xiaomi India)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Nov 21, 2024, 3:53 PM IST

हैदराबाद: चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय Redmi Note सीरीज की अगली जनरेशन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने जानकारी दी है कि नई Redmi Note 14 5G सीरीज को दिसंबर माह में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. बता दें कि नई Note 14 सीरीज को जनवरी में लॉन्च की गई Note 13 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जाएगा.

फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इस सीरीज में कितने मॉडल शामिल हो सकते हैं, लेकिन माना जा रहा है कि नई Note 14 सीरीज में एक बेस, एक Pro और एक Pro+ वेरिएंट शामिल हो सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Redmi ने सितंबर में चीन में अपनी लेटेस्ट Note 14 सीरीज़ लॉन्च की थी और अब भारत सहित फोन के वैश्विक लॉन्च की उम्मीद है.

Redmi Note 14 5G सीरीज की लॉन्च डेट
Xiaomi India ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि भारत में Redmi Note 14 5G सीरीज़ को अगले माह की 9 तारीख को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि आगामी स्मार्टफोन के कोई स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं, लेकिन Xiaomi India ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और कैमरा-केंद्रित फीचर्स शामिल होने का संकेत दिया.

हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि Redmi Note 14 5G सीरीज़ के भारतीय वेरिएंट में उनके चीनी समकक्षों के समान स्पेसिफिकेशन होंगे या नहीं. माना जा रहा है कि इस सीरीज के लाइनअप में Redmi Note 14 5G, Note 14 Pro 5G और Note 14 Pro Plus 5G को भारत में लॉन्च किया जा सकता है.

Redmi Note 14 5G सीरीज के स्पेसिफिकेशन
पहले सामने आई कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, Redmi Note 14 सीरीज़ के सभी मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच की OLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा. Pro और Pro+ वेरिएंट में क्रमशः स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 और डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया जा सकता है, वहीं बेस मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर मिल सकता है.

Redmi Note 14 Pro और Note 14 Pro+ दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है. Note 14 Pro+ वेरिएंट में 50-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा भी मिल सकता है, जबकि Pro मॉडल में 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details