हैदराबाद: अगर आप सोनी प्लेस्टेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो यह ख़बर आपके लिए काफी खास है, क्योंकि सोनी ने प्लेस्टेशनल प्लस के सभी मेंबर्स के लिए 5 दिनों तक अतिरिक्त सर्विस देने का ऐलान किया है. दरअसल, प्लेस्टेशन पर गेम खेलने वाले पूरे विश्व से गेमर्स को बीते शुक्रवार की शाम से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका कारण प्लेस्टेशन PS4 और PS5 में आया ग्लोबल आउटेज है.
5 दिनों की एक्स्ट्रा सर्विस
इसकी वजह से पूरी दुनिया के हजारों-लाखों यूज़र्स कई घंटों तक परेशान रहे. रविवार को सोनी ने ग्लोबल आउटेज के खत्म होने का ऐलान करते हुए कहा घोषणा की कि, शुक्रवार और शनिवार को करीब 18 घंटे तक ग्लोबल नेटवर्क में हुई गड़बड़ी के कारण PlayStation Network (PSN) बाधित हो गया था, इसलिए प्लेस्टेशन प्लस के मेंबर्स को ऑटोमैटिकली 5 दिनों की एक्सट्रा सर्विस मिलेगी.
सोनी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराान नाम ट्विटर) पर एक पोस्ट करके जानकारी दी कि, नेटवर्क सर्विस एक ऑपरेशनल प्रॉब्लम से पूरी तरह रिकवर हो चुकी है. हम असुविधा के लिए माफी चाहते हैं और आपके धैर्य के लिए धन्यवाद करते हैं. हालांकि, कंपनी ने इस बड़े आउटेज का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया.
शुक्रवार शाम से हुआ ग्लोबल आउटेज
7 फरवरी 2025, शुक्रवार को शुरू हुए इस ग्लोबल आउटेज के बाद से यूज़र्स को प्लेस्टेशन में साइन-इन करने, ऑनलाइन गेम खेलने या इसके ऑनलाइन स्टोर तक पहुंचने में दिक्कत आ रही थी. यूज़र्स किसी भी सुविधा का एक्सेस नहीं ले पा रहे थे. हालांकि, शनिवार की शाम तक कंपनी ने प्लेस्टेशन नेटवर्क की सर्विस को दोबारा शुरू कर दिया था और फिर रविवार को 5 दिन की अतिरिक्त सर्विस देने का ऐलान किया.