हैदराबाद:ChatGPT का यूज दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है और इसके यूजर्स की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. इस कड़ी में और सुविधाओं को एड करते हुए OpenAI ChatGPT ने पेड यूजर्स के लिए लेटेस्ट फीचर लॉन्च कर दिया है, जिससे यूजर्स को अब कई सुविधाएं मिलेंगी. OpenAI ने मेमोरी फीचर लॉन्च किया है.
बता दें कि OpenAI ChatGPT ने यूजर्स के लिए मेमोरी फीचर लॉन्च कर दिया है. इस फीचर से यूजर्स को चैटबॉट के प्रश्नों और सिंबल जैसी जानकारी को अधिक स्थायी रूप से बनाए रखने की अनुमति मिलेगी. प्रारंभ में यह सुविधा एक छोटे ग्रुप तक सीमित थी, अब यह सुविधा यूरोप या कोरिया के बाहर सभी पेड करने वाले ChatGPT प्लस यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है. ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के अनुसार मेमोरी डिटेल्स याद रखने और बातचीत से सीखने में सक्षम बनाकर चैटजीपीटी प्रभावी एआई सपोर्टर बन जाता है.