हैदराबाद: अमेरिका और चीन के बाद अब फ्रांस की भी स्टार्टअप कंपनी ने नया एआई मॉडल लॉन्च किया है. फ्रांस की इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी का नाम Mistral AI है. फ्रांस के इस एआई स्टार्ट-अप कंपनी की शुरुआत 2023 में हुई थी. अब इस कंपनी ने iOS और Android डिवाइस के लिए एआई ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम Le Chat है.
आपको बता दें कि पेरिस की यह एआई कंपनी वेब वर्ज़न पर पहले से ही उपलब्ध थी और अब इसे एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है. Mistral का लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLMs), Le Chat वेब वर्ज़न के साथ-साथ अब एंड्रॉयड और आईओएस ऐप के जरिए भी लगभग सभी आम सवाल, वेब सर्च, इमेज जनरेशन और कोडिंग जैसे काम भी कर सकता है. फ्रांस का यह एआई चैटबॉट, अमेरिका के ChatGPT, Google Gemini और Microsoft Copilot के साथ-साथ चीन की DeepSeek AI को भी टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
फ्रांस की कंपनी ने लॉन्च किया एआई चैटबॉट
मिस्ट्रैल ने अपनी एक न्यूज़ पोस्ट के जरिए Le Chat के लिए आईओएस और एंड्रॉयड ऐप्स का ऐलान किया है. इस चैटबॉट के लिए फ्रेंच कंपनी का दावा है कि यह प्रति सेकंड में 1000 शब्द तक जनरेट कर सकता है. कंपनी ने बताया है कि उनका इस चैटबॉट का ऐप सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध है और इसे यूज़ करने के लिए अकाउंट बनाने की भी जरूरत नहीं है.
मिस्ट्रैल का कहना है कि उनका यह एआई चैटबॉट हाई-क्वालिटी इमेज जनरेट कर सकता है. यह इमेज बनाने के लिए Black Forest Labs Flux Ultra मॉडल का इस्तेमाल करता है, जो काफी रियलिस्टिक आउटपुट देता है. इस एआई चैटबॉट की एक और खास बात है कि इसे एंटरप्राइज़ेस के लिए सुरक्षित माहौल में डिप्लॉय किया जा सकता है. यह एंटरप्राइज़ेस के लिए काफी जरूरी होता है, क्योंकि वो अपने संवेदनशील और फाइनेंशियल इंफोर्मेशन को थर्ड-पार्टी क्लाउड सर्वर्स से शेयर नहीं करना चाहते हैं. मिस्ट्रैल अपनी इस एआई चैटबॉट के लिए एंटरप्राइज़ेस के लिए लोकल स्तर पर डिप्लॉय करने, कस्टम टूल्स से कनेक्ट करने और कस्टमाइज़्ड मॉडल्स का उपयोग करने समेत कई फीचर्स की सुविधा देने का दावा करता है. हालांकि, ये फीचर्स Le Chat के एंटरप्राइज सब्सक्रिप्शन (Enterprise Tier) में मिलेगी. इसे कंपनी ने प्राइवेट प्रीव्यू में लॉन्च किया है.
सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमत
इसका मतलब है कि बिजनेस कंपनियों को इस चैटबॉट का सुरक्षित इस्तेमाल करने के लिए इसके एंटरप्राइज़ेस सब्सक्रिप्शन को खरीदना होगा. मिस्ट्रैल ने इसके अलावा दो अलग-अलग सब्सक्रिप्शन टियर्स का ऐलान किया है. इनमें Pro Tier और Team Tier शामिल हैं. प्रो टियर का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए लोगों को 14.99 डॉलर यानी करीब 1,310 रुपये प्रति महीने खर्च करने होंगे. इस सब्सक्रिप्शन को खरीदने के बाद यूज़र्स इस एआई चैटबॉट की सबसे शानदार परफॉर्मेंस, अनलिमिटेड मैसेज, हायर रेट लीमिट और कंपनी से डेटा शेयर ना करने के ऑप्शन को चुनने का मौका भी मिलेगा. इसके अलावा टीम टियर को कंपनी ने व्यापारियों के लिए लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 24.99 डॉलर यानी करीब 2,180 रुपये प्रति महीने है.
ये भी पढ़ें: