दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Meta Layoff: आज से हजारों कर्मचारियों की छंटनी करेगा मेटा, AI डेवलपमेंट के लिए होगी नई हायरिंग! - META LAYOFFS

मेटा आज से अपने हजारों कर्मचारियों की छंटनी शुरू करने वाला है. इसके अलावा कंपनी एआई डेवलपमेंट के लिए नए कर्मचारियों को हायर भी करेगी.

META
कर्मचारियों की छंटनी करने को तैयार मेटा (फोटो - META)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 10, 2025, 11:00 AM IST

हैदराबाद: अंग्रेजी का एक शब्द है लेऑफ (Layoff). पिछले कुछ सालों में आपने इस शब्द को कई बार सुना होगा. इसे हिंदी छंटनी बोलते हैं. जब कोई कंपनी अपने कर्मचारियों को छंटनी करती हैं, तो वहां पर इस शब्द का ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है. पिछले कुछ सालों में कई कंपनियों ने अपने सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की है. अब उस लिस्ट में दुनिया की सबसे लोकप्रिय कंपनियों में से एक मेटा का नाम भी शामिल होने वाला है.

फेसबुक और इंस्टाग्राम को ऑपरेट करने वाली कंपनी मेटा में आज से बड़ी मात्रा में छंटनी होने जा रही है. इसका मतलब है कि फेसबुक को बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा में काम करने वाले हजारों लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा. इस छंटनी को परफॉर्मेंस टर्मिनेशन का नाम दिया गया है. इसके कारण, जिन कर्मचारियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा.

3000 लोगों की लिस्ट तैयार

मेटा ने पिछली बार, जिस दिन छंटनी की थी, उस दिन अपने ऑफिस को बंद रखा था, लेकिन इस बार छंटनी के दिन मेटा ने अपना ऑफिस खुला रखने का फैसला लिया है. यह छंटनी ग्लोबल लेवल पर होगी, लेकिनजर्मनी, फ्रांस, इटली और नीदरलैंड्स के कर्मचारियों पर स्थानीय नियमों के कारण इसका असर नहीं पड़ेगा. 11 फरवरी से 18 फरवरी के बीच में यूरोप, एशिया और अफ्रीका के करीब एक दर्ज़न से भी ज्यादा देशों में लेऑफ नोटिफिकेशन्स भेजे जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने करीब 3000 लोगों की लिस्ट बनाई, जिन्हें नौकरी से निकाला जाएगा. दरअसल, कंपनी ने पिछले महीने बताया था कि वो अपने कंपनी से 5% कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है, जो उनके कुल कर्मचारियों का करीब 3000 होता है.

मेटा के एक प्रमुख अधिकारी, जानेल गेल द्वारा लिखे गए एक पोस्ट के अनुसार, ज्यादातर देशों में सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजे से कर्मचारियों को उनकी नौकरी जाने के नोटिस भेजे जाएंगे. हालांकि, एक ओर मेटा अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है और वहीं दूसरी ओर मशीन लर्निंग इंजीनियर्स और अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं को भरने के लिए नए कर्मचारियों को हायर करने पर भी फोकस कर रहा है.

AI डेवलपमेंट के लिए होगी नई हायरिंग

मेटा मोनेटाइजेशन के वाइस प्रेसिडेंट, पेंग फैन के एक मेमो के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया 11 फरवरी से 13 मार्च के बीच तेजी से की जाएगी. इस नई हायरिंग का मकसद मेटा एआई को 2025 में नई मुकाम तक पहुंचाना है. इसका मतलब साफ है कि ChatGPT से लेकर DeepSeek और Mistral तक पूरी दुनिया में जितनी तेजी से एआई टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए मेटा भी पीछे नहीं रहना चाहती. शायद, यही कारण है कि एक ओर वो छंटनी कर रहे हैं और दूसरी ओर एआई डेवलपमेंट के लिए हायरिंग.

साल 2025 को शुरू हुए, अभी दो महीने भी नहीं बीते हैं, लेकिन दुनिया की कई बड़ी कंपनियां सैकड़ों लोगों को नौकरी से निकाल चुकी है. मेटा से पहले Google, Microsoft और Amazon जैसी बड़ी टेक कंपनियों ने भी इस साल कई लोगों को नौकरी से निकाला है. अमेजन ने तो अपने फैशन एंड फिटनेस सेक्शन से करीब 200 कर्मचारियों को बेरोजगार बना दिया.

ये भी पढ़ें:

TikTok की तरह DeepSeek पर भी लगेगा बैन? जानें क्यों आया अमेरिका के निशाने पर चीनी AI ऐप

OnePlus 13 Mini से लेकर OnePlus 14 तक, 2025 में लॉन्च हो सकते हैं ये फोन्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details