KEEPING AC ON CONSUMES LESS FUEL:आपने देखा होगा कि अक्सर लोग कार में एसी बंद करके विंडो ओपन करके बैठते हैं. इसकी कई वजह होती है. कई लोगों को कार में उल्टी की समस्या होती है तो किसी को सफोकेशन होता है, लेकिन ज्यादातर लोग कार का एसी बंद करके विंडो ओपन इसलिए रखते हैं, क्योंकि वे फ्यूल बचाने की कोशिश करते हैं. उन्हें लगता है कि अगर वह एसी चालू रखेंगे तो कार ज्यादा तेल पिऐगी और बार-बार फ्यूल फिल कराना होगा. जिसमें खर्च ज्यादा आएगा. आपको बता दें एसी बंद करने से कार का फ्यूल बचाने के बजाए और खर्च होता है.
फ्यूल बचाने एसी बंद करके चलाते हैं कार
हमारे देश में मिडिल क्लास परिवार का सपना एक घर अच्छी नौकरी और एक गाड़ी का होता है. समाज में अपना स्टेटस बनाए रखने के लिए शख्स कार खरीदता है, लेकिन उसके मेंटनेंस को लेकर वह परेशान हो जाता है. वह मेहनत करके कार खरीदता है, तो बड़े चाव से अपने परिवार के साथ सवारी करने निकल जाता है, लेकिन खर्च का ज्योदा बोझ न बढ़े, इसके लिए एसी को बंद कर देता है. यहां तक कि अगर उबाल मारने वाली गर्मी में भी वह कार का एसी ऑन नहीं करता है, क्योंकि आम आदमी और न जानन वाले लोग यह समझते हैं कि एसी ऑन करने से फ्यूल ज्यादा खर्च होता है. हम सब जानते हैं कि देश में पेट्रोल-डीजल के भाव आए दिन आसमान छूते रहते हैं.
यहां पढ़ें... |