दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

देश के इस राज्य में बन रहा है जगुआर व लैंड रोवर का नया प्लांट, 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार - Jaguar Land Rover New Plant

स्वेदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की प्रीमियम कार कंपनी जगुआर और लैंडरोवर की एक मैन्युफेक्चरिंग यूनिट तमिलनाडु के रानीपेट पनमपक्कम में शुरू की जाएगी. राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन 28 सितंबर को इस नई फैक्ट्री की आधारशिला रखेंगे, जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 20,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.

Jaguar Land Rover to set up new plant in Tamil Nadu
तमिलनाडु में लगेगा जगुआर लैंड रोवर का नया प्लांट (फोटो - File Photo)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Sep 16, 2024, 5:25 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु में औद्योगिक संसाधनों को बढ़ाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने नए प्रयास किए हैं. इसके तहत मुख्यमंत्री 28 सितंबर को रानीपेट पनमपक्कम में टाटा मोटर्स की प्रीमियम कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर की एक नई मैन्युफेक्चरिंग युनिट की आधारशिला रखेंगे.

इससे पहले 13 मार्च को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में उद्योग विभाग की ओर से टाटा मोटर्स समूह और सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे. इस संदर्भ में बताया गया कि टाटा मोटर्स का वाहन निर्माण प्लांट रानीपेट जिले के SIPCOT परिसर में स्थित होगा. फिलहाल, मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास की तिथि की घोषणा उद्योग अधिकारियों द्वारा की गई है.

इस नए प्लांट के स्थापित होने के बाद 5,000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और 15,000 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरपी राजा ने अपने एक्स पेज पर यह जानकारी साझा की.

टाटा की प्रीमियम कार फैक्ट्री:टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर की प्रीमियम कार्स रेंज का निर्माण अब तमिलनाडु में किया जाएगा. मुख्य रूप से मुख्यमंत्री स्टालिन और कई मशहूर हस्तियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले लैंड रोवर रेंज रोवर, डिफेंडर, जगुआर सेडान मॉडल का निर्माण नई रानीपेट फैक्ट्री में किया जाएगा. इससे शिक्षित स्नातकों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

साथ ही, टाटा मोटर्स की योजना नई फैक्ट्री में शुरुआत में हर साल 2 लाख जगुआर लैंड रोवर कारें बनाने की है. कंपनी की योजना धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ाने की है. इसके अलावा, ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि कंपनी रानीपेट, पनप्पक्कम में बन रही फैक्ट्री में प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों का भी निर्माण करेगी. नए विकसित रानीपेट जिले में टाटा की नई फैक्ट्री से वहां के लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा.

पढ़ें:इस त्योहारी सीजन बना रहे हैं MG Windsor EV खरीदने का प्लान, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details