दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

मात्र ₹601 में सालभर मिलेगा अनलिमिडेट Jio 5G, दोस्तों के साथ भी शेयर कर पाएंगे डेटा - JIO 5G PLAN

जियो ने एक नया और सस्ता 5G डेटा वाउचर प्लान पेश किया है, जिसे यूज़र्स अपने दोस्त या परिवार के साथ शेयर भी कर पाएंगे.

जियो ने सालभर के लिए अनलिमिटेड 5जी डेटा वाउचर प्लान पेश किया है
Jio introduced annual unlimited 5G data voucher plan (फोटो - Jio)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Dec 26, 2024, 5:42 PM IST

हैदराबाद: जियो यूज़र्स को अगर फ्री में मिलने वाले अनलिमिटेड 5G डेटा का यूज़ करना होता है, तो उन्हें कम से कम 2GB प्रतिदिन वाला 4G डेटा पैक खरीदना पड़ता है, जिसकी कीमत 349 रुपये प्रति महीना से शुरू होती है. ऐसे में बहुत सारे यूज़र्स मुफ्त में मिलने वाले इस अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा नहीं उठा पाते हैं, क्योंकि 349 प्रति महीना उनके लिए काफी महंगा पड़ जाता है.

जियो का नया 5G प्लान

अब जियो ने ऐसे यूज़र्स के लिए एक नया और ज्यादा अफॉर्डेबल 5G वाउचर प्लान पेश किया है, जो 12 महीनों के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है. इस प्लान की खास बात यह है कि यूज़र्स इसे अपने किसी एक दोस्त या परिवार के किसी सदस्य के साथ शेयर भी कर सकते हैं. इसका मतलब है कि अनलिमिडेट 5G डेटा वाउचर वाले एक सालाना प्लान के साथ दो यूज़र्स पूरे एक साल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा का फ़ायदा उठा सकते हैं.

Jio True 5G के इस गिफ्ट वाउचर की कीमत 601 रुपये है. इस कीमत में यूज़र्स को 12 5G अपग्रेड वाउचर्स मिलेंगे, जिसे वो My Jio App से रिडीम कर सकते हैं. हालांकि, इस अनलिमिटेड 5जी वाउचर को एक्टिवेट करने के लिए, यूज़र्स को कम से कम 1.5 जीबी डेली 4G डेटा वाला मंथली या क्वार्टरली प्लान रिचार्ज कराना पड़ेगा.

601 रुपये वाला अनलिमिटेड 5G डेटा वाउचर वाला प्लान 1जीबी डेली डेटा वाले 4G प्लान के साथ काम नहीं करेगा. इसके अलावा अगर यूज़र्स जियो के सबसे सस्ते एनुअल रिचार्ज प्लान यानी 1899 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कराएंगे तो भी वो 601 रुपये वाले अनलिमिटेड 5G डेटा वाउचर के बेनिफिट्स नहीं उठा पाएंगे.

दोस्तों के साथ भी कर पाएंगे शेयर

यूज़र्स या तो जियो ट्रू 5G गिफ्ट वाउचर (Jio True 5G gift voucher) को खुद के लिए खरीदकर अपने किसी एक दोस्त या फैमिली मेंबर के साथ माई जियो ऐप के जरिए शेयर कर सकते हैं या फिर अपने किसी दोस्त के प्लान को खुद से शेयर करने के लिए कह सकते हैं और अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान के बेनिफिट्स उठा सकते हैं. हालांकि, 601 रुपये वाले इस अनलिमिडेट 5G डेटा वाउचर प्लान को खरीदने से पहले ध्यान दें कि आपके पास नीचे बताए गए इन बेस प्लान का होना जरूरी है.

जियो के नए 5G वाउचर प्लान का फायदा उठाने के लिए आपको कम से कम 199 रुपये का मंथली प्लान का रिचार्ज कराना जरूरी होगा. इसके अलावा आप 239, 299, 319, 329, 579, 666, 769 और 899 रुपये वाले 4G प्लान रिचार्ज कराकर भी 601 रुपये वाले नए अनलिमिटेड 5G डेटा वाउचर प्लान के बेनिफिट्स पा सकते हैं. इस 5G वाउचर प्लान की वैलिडिटी उतनी ही होगी, जितनी बेस प्लान की होगी और यह अधिकतम 30 दिनों तक की हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details