दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Jio ने पेश किया सबसे सस्ता मंथली प्लान, 28 दिनों के लिए मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा - JIO RECHARGE PLAN UNDER 200

जियो ने अपने एक पुराने प्लान को फिर से लॉन्च किया है. इस प्लान में 28 दिनों के लिए कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स मिलेंगे.

Jio relaunched old plan
जियो ने पुराने प्लान को फिर से किया पेश (फोटो - Getty Image)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 11, 2025, 4:23 PM IST

हैदराबाद: जियो ने अपने सबसे सस्ते मंथली रिचार्ज प्लान को फिर से लॉन्च कर दिया है. इस प्लान को रिलायंस जियो ने अपने ऐप पर लाइव कर दिया है. आप माइ जियो ऐप के वैल्यू सेक्शन में जाकर इस प्लान को देख सकते हैं. इस प्लान की कीमत सिर्फ 189 रुपये हैं. इसमें यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेटा और एसएमएस बेनिफिट्स भी मिल रहा है. आइए हम आपको इस प्लान के बारे में बताते हैं.

जियो का सबसे सस्ता प्लान

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि रिलायंस जियो का नया प्लान सिर्फ 189 रुपये का है. इस प्लान को कंपनी ने वैल्यू पैक सेक्शन में एक बार फिर से पेश किया है. इसके साथ यूज़र्स को 28 दिनों की वैधता मिलेगी. यूज़र्स इस प्लान के साथ 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकता है. इसके अलावा इस प्लान के साथ यूज़र्स को कुल मिलाकर 300 SMS और 2GB डेटा की सुविधा मिलेगी.

आपको बता दें कि टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को सिर्फ कॉलिंग प्लान लॉन्च करने के लिए कहा था, जिसके बाद हाल ही में जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने सिर्फ कॉलिंग प्लान्स को लॉन्च किया था. इसी क्रम में जियो ने अपने 189 रुपये वाले सस्ते प्लान को वेबसाइट और ऐप से हटा दिया था, लेकिन अब कंपनी ने अपने इस रिचार्ज प्लान को एक बार फिर से एक्टिव कर दिया है.

सिर्फ वॉयस कॉलिंग वाला प्लान

इस प्लान में ऊपर बताए गए बेनिफिट्स के अलावा जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड सब्सक्रिप्शन का बेनिफिट्स भी मिलता है. गौरतलब है कि जियो ने हाल ही में सिर्फ वॉयस कॉलिंग और एसएमएस वाले भी दो रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए थे. इन दोनों प्लान्स की कीमत 448 रुपये और 1748 रुपये है.

  • 448 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1000 SMS के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
  • 1748 रुपये वाले प्लान में 336 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, कुल मिलाकर 3600 एसएमएस के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details